उपायुक्त ने आधारभूत संरचना निर्माण में एनजीटी गाइडलाइन के अनुपालन को लेकर की समीक्षा बैठक
एनजीटी के नियमों का उल्लंघन एवं नक्शा विचलन के विरूद्ध सख्ती के दिए निर्देश
दलमा वन्य आश्रयणी क्षेत्र के ईको सेंसेटिव जोन तथा स्वर्णरेखा नदी के तट पर किसी भी तरह से आधारभूत संरचना का निर्माण एनजीटी के गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए नहीं होना चाहिए । नियमों की अनदेखी करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई किया जाएगा… ये बातें जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने आधारभूत संरचना निर्माण में एनजीटी गाइडलाइन के अनुपालन को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में कही । बैठक में एनजीटी के गाइडलाइन को सुनिश्चित कराने, दलमा वन्य आश्रयणी क्षेत्र में अवैध निर्माण की जांच, स्वर्णरेखा नदी का अतिक्रमण समेत अन्य मुद्दों की समीक्षा की गई ।
लापरवाह अधिकारियों के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस नीति अपनाएगा जिला प्रशासन-उपायुक्त
जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त ने दलमा वन्य आश्रयणी क्षेत्र में किसी प्रकार का अवैध निर्माण हो या स्वर्णरेखा नदी के अतिक्रमण पर कड़ा रोष जताया । उन्होंने इस संबध में सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को लेकर एक कमिटी गठित करने का निर्देश दिया। कमिटी साइट का दौरा करेगी, पर्यावरण मानदंडों के उल्लंघन और विशेष रूप से अवैध निर्माण के संबंध में तथ्यात्मक स्थिति का पता लगाएगी और रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी । उन्होने कहा कि एनजीटी के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागों को मिलकर काम करना होगा। अवैध निर्माण के दोषियों तथा किसी सरकारी पदाधिकारी या कर्मी की मिलीभगत पाई गई, तो उनके विरूद्ध भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
धरातल पर आदेशों को गंभीरता से लागू करने के आदेश
बैठक में जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त द्वारा नगर निकायों में नक्शा विचलन कर कराये गए निर्माण कार्य, उनके विरूद्ध अब तक की गई कार्रवाई की भी समीक्षा की गई। उन्होने स्पष्ट निर्देश दिया कि नक्शा विचलन कर निर्माण करना और दण्ड के रूप में सिर्फ जुर्माना लेते हुए खानापूर्ति की कार्रवाई बंद होनी चाहिए। शहर व्यवस्थित हो, भवनों में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों को अनदेखा नहीं किया गया हो, किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य पर्यावरणीय दृष्टि के अनुकूल हो तथा नियमों के मुताबिक विधि सम्मत हो इसे सभी नगर निकाय पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे। उन्होने धरातल पर आदेशों को गंभीरता से लागू करने के आदेश दिए।
बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी जमशेदपुर ममता प्रियदर्शी, उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम पीयूष सिन्हा, अपर उपायुक्त जयदीप तिग्गा, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, निदेशक- दलमा गज परियोजना के प्रतिनिधि, प्रदूषण बोर्ड, जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता तथा अन्य सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
जमशेदपुर पुलिस का विशेष अभियान दुर्गा पूजा के दौरान 2.62 लाख रुपये का जुर्माना
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!