
Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम जिला के 24वें जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त के रूप में 2015 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री अनन्य मित्तल ने पदभार ग्रहण किया । निवर्तमान जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री, भा.प्र.से. (झा:2011) का नव पदस्थापन प्रशासक, सुवर्णरेखा परियोजना, जमशेदपुर के रूप में किया गया है। इस अवसर पर नवपदस्थापित उपायुक्त ने कहा कि जिले में विधि व्यवस्था का संधारण एवं विकास कार्यो का सफल क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता होगी । उन्होने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को समयबद्ध रूप से धरातल पर उतारने का प्रयास रहेगा ताकि सभी सुयोग्य व्यक्ति तथा समाज के अंतिम छोर तक विकास योजनाओं को पहुंचाया जा सके ।
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि वर्ष 2017-18 में इस जिले में प्रोबेशन के दौरान कार्य करने का अनुभव रहा है, वर्तमान परिस्थितियों में उन अनुभवों से विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का प्रयास रहेगा। इसके पूर्व उन्होंने धनबाद में अनुमंडल पदाधिकारी, सिमडेगा एवं रांची में उप विकास आयुक्त तथा पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के रूप में योगदान दिया है।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, एसडीएम धालभूम श्री पीयूष सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ. जुझार माझी, निदेशक एनईपी श्रीमती ज्योत्स्ना सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री सलमान जफर खिजरी, जिला योजना पदाधिकारी श्री अरूण द्विवेदी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्रीमती गुंजन सिन्हा तथा अन्य विभागों के पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!