Jamshedpur: मानगो के आनन्द बिहार कॉलोनी के रहने वाले कुलदीप गुप्ता के 11 वर्षीय बेटा का आज निधन हो गया । निधन कैसे हुआ है यह संशय बना हुआ है पूरे बस्ती में शोक का माहौल है सूचना मिलने देर रात भाजपा नेता विकास सिंह कुलदीप गुप्ता के घर गए और मामले की जानकारी लेते हुए सुख प्रकट किया । कुलदीप गुप्ता के घर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह को मृतक नेहाल के दादा ने बताया की सुबह उनका बेटा कुलदीप गुप्ता अपने 11 वर्षीय बेटा नेहाल गुप्ता एवं बेटी ने साथ एक साथ नाश्ता कर काम में जाने की तैयारी कर रहा था नाश्ता करने के बाद बेटा नेहाल ने पिताजी कुलदीप गुप्ता को आम खाने की बात कही । कुलदीप गुप्ता अपने बेटे नेहाल को बाजार ले जाकर आम और केला खरीदकर घर में छोड़ते हुए पढ़ने की बात कह कर अपने काम में चले गए ।
मृतक नेहाल अपनी मां को कुछ देर घर के सामने बीच सड़क में अपने आस-पड़ोस के रहने वाले साथियों के साथ क्रिकेट खेलकर पढ़ने की बात कह कर खेलने चला गया । क्रिकेट खेलते समय क्रिकेट बॉल कुलदीप गुप्ता के घर सामने रमेश यादव के खटाल में चला गया । क्रिकेट बॉल लाने के लिए नेहाल रमेश यादव के खटाल में लगे हुए लोहे के गेट को बांधने का प्रयास फांदने का प्रयास कर रहा था । नेहाल ने सोचा कि गेट फांद कर क्रिकेट बॉल वापस लेकर आ जाएगा । गेट को फांदने के क्रम में नेहाल गेट के ऊपर चढ़कर एक पैर खटाल की और दूसरा पैर सड़क की ओर रखकर अंदर कूदने का प्रयास कर रहा था वैसे वह गेट पर पूरी तरह अकड़ कर लटक गया । नेहाल का शरीर पूरी तरह हिलना ढूंलना बंद हो गया वे लगभग 15 से 20 मिनट तक गेट पर ही लटक रहा साथ में क्रिकेट खेलने वाले लड़के नेहाल को छोड़कर भाग गए । बगल की महिला ने जब देखा कि नेहाल गेट पर टंगा हुआ और हिल ढुल नहीं रहा है तो आस पड़ोस के लोगों को हल्ला करके बुलाया आस पड़ोस के लोगों के साथ नेहाल कि मां ने नेहाल को गेट से उतार कर आनन फानन में टाटा मुख्य अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत्य घोषित कर दिया ।
घटना कैसे घटी गेट में बिजली की धारा कैसे प्रवाह हुई यह लोगों को समझ में नहीं आ रहा है मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने देखा कि रमेश यादव के खटाल के ठीक ऊपर हाई टेंशन की तार गुजरी हुई है जो काफी कम दूरी में है । अगल-बगल के लोग दबे जुबान में यह भी कर रहे हैं कि रमेश यादव प्रतिदिन अपने खटाल में लगे गेटवे करंट प्रभावित कर देता है जिससे उसकी गाय की चोरी ना हो मामले में सच्चाई क्या है या जांच का विषय है । नेहाल विकास विद्यालय में कक्षा 6 में पढ़ाई करता था ।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!