
क्रिकेटर ऋषभ पंत शनिवार को कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गए. उनके सिर, पीठ और पैरों में गंभीर चोट आई हैं.टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार दुर्घटना में हादसे का शिकार हो गए। खतरनाक एक्सीडेंट में वो बुरी तरह से घायल हो गए। फिलहाल पंत का इलाज जारी है, वहीं उनके एक्सीडेंट के बाद लोगों ने उनके ठीक होने की दुआ की है। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी पंत के लिए ट्वीट किया है। उर्वशी रौतेला ने ऋषभ का नाम लिए बिना एक ट्वीट किया है, जो काफी चर्चा में है. उन्होंने लिखा, ‘मैं आपके और आपके परिवार की भलाई के लिए प्रार्थना करती हूं’.
https://twitter.com/UrvashiRautela/status/1608825957720391680?s=20&t=WviRWNm01wu2si9SRDfPFQ
उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘प्रार्थना कर रही हूं’. उर्वशी ने इस पोस्ट में ‘Praying’ के साथ ‘UR1’ भी लिखा है. तस्वीर में उर्वशी रौतेला व्हाइट आउटफिट में नजर आ रही हैं. उनके इस पोस्ट को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है. उर्वशी ने ट्वीट में पंत का नाम नहीं लिखा है लेकिन यूजर्स का कहना है कि है कि उर्वशी ने ये ट्वीट ऋषभ पंत और उनके परिवार के लिए किया है. एक यूजर ने कमेंट किया, यार ये कितनी अच्छी है, दिल की।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!