चांडिल: सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत कांदरबेड़ा पुड़ीसिली के बीच स्वर्णरेखा नदी में गुरूवार के दोपहर को जमशेदपुर के छह युवकों की डूबने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि जमशेदपुर के मानगो-आजादनगर रोड़ नंबर 12 के ग्रीन वैली के रहने वाले छह युवक आज दोपहर को स्वर्णरेखा नदी में नहाने आया था।
नदी में नहाने के दौरान छः युवक पानी की गहराई में चला गया, इस दौरान नहाने गए सभी छः युवकों में से दो युवक की नहाने के दौरान पानी में डूबने से मोहम्मद दानिश तथा ईदवान की मौत हो गई। ईदवान और दानिश के डूबने की खबर पाकर दोनों के परिजन तथा आजादनगर के सैकड़ों लोग स्वर्णरेखा नदी किनारे घटनास्थल पर पहुंचे हैं। वहीं, कपाली पुलिस भी शवों की तलाश में जुटी हैं। पुलिस ने ईदवान के शव को पानी की गहराई से खोजकर बाहर निकाला और टीएमएच भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। जबकि, मोहम्मद दानिश की शव अबतक नहीं मिली है। पुलिस तथा स्थानीय लोग अभी भी शव की खोजबीन कर रहे हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!