बिहार से एक गैस सिलेंडर बलास्ट की घटना सामने आ रही है. यह घटना बिहार के बेगूसराय की है. बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुम्भी गांव में गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी भीषण आग में जलने से दो मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, राम उदगार ठाकुर के पुत्र संतोष ठाकुर के घर में गैस सिलेंडर लीक हो रहा था जिसके बाद उसमें अचानक से ब्लास्ट हो गया और आग लग गई. आग में संतोष ठाकुर के मासूम तीन वर्षीय पुत्र शिवम कुमार और 4 वर्षीय पुत्री स्वाति कुमारी की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. सोमवार की रात को जोरदार आवाज के साथ गैस सिलेंडर फटा और फिर घर में आग लग गई देखते ही देखते आग की लपटें काफी तेज हो गई. आग लगने के बाद काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
दो मासूमों की हुई दर्दनाक मौत
घटना की सूचना पर चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. एक साथ दो बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बताया जाता है कि सिलेंडर से गैस लीक हो रही थी. इसकी जानकारी घर के सदस्यों को नहीं लगी. जैसे ही चूल्हा जलान के लिए माचिस जलाई, सिलेंडर ने आग पकड़ ली और ब्लास्ट हो गया. गैस सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग. पुरा घर जलकर राख हो गया. देखते ही देखते दो मासूमो की जान चली गयी.
सिलेंडर फटते ही घटनास्थल पर भगदड़ और चीख पुकार मच गई. देखते ही देखते आसपास के लोग जमा हो गए और आग बुझाने की कोशिश में लग गए. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक इस विस्फोट और आगजनी में 2 मासूम बच्चों की मौत हो चुकी थी. इस घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बहुत ही दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परीजनों को 4 लाख रुपये देने का वादा किया है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!