
उत्तरप्रदेश से एक बहुत बड़ी घटना सामने आ रही है. जिसे सुनकर सबके आप काप जाएंगे. उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद में स्थित पानीपत खटीमा राज्य मार्ग पर बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक ट्रक ने दो बाईकों पर सवार पांच लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में एक महिला सहित 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, तो वहीं एक युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ के डॉक्टरों ने युवक की हालत को देखते हुए मेरठ रेफ़र कर दिया.
यह घटना तितावी थाना श्रेत्र स्थित पानीपत खटीमा राज्य मार्ग में हुई है. जहाँ एक ट्रक ने दो बाइक पर लोगों को कुचल दिया. यह ट्रक मुज़फ्फरनगर से शामली को ओर जा रहा था. सामने से आ रहे बस को बचाने के चक्कर में वह अनियंत्रित होकर दो मोटर साईकिल पर सवार पांच लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में एक महिला मीनू के अलावा विक्की, नितिन और मीनू के पति विनीत की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं इस हादसे में एक युवक सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज जारी है.
इस हादसे ने सबको डरा दिया है. अभी उस इलाके में सन्नाटे का माहौल बना हुआ है. पुलिस को इस घटना की सुचना दी गई. सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक और ट्रक ड्राईवर दोनों को अपनी हिरासत में ले लिया. पुलिस ने इसके साथ ही शवों का पंचनामा करके पोस्मार्टम के लिए भिजवाकर घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां से डॉक्टरों ने घायल युवक को गंभीर हालत के चलते मेरठ रेफर कर दिया है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस भी अपनी जाँच में जुटी हुई है.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!