तेलंगाना में रेलवे ट्रैक पर इंस्टाग्राम रील बना रहा एक लड़का बुरी तरह घायल हो गया. घटना हनुमाकोंडा जिले की है. 4 सितंबर को 17 साल का अक्षय राज रील वीडियो बनाने के लिए काजीपेट रेलवे स्टेशन के पास पहुंचा था. वीडियो से पता चलता है कि लड़का रेलवे पटरी के ठीक बगल में पैदल चल रहा है. पीछे से काफी स्पीड से ट्रेन आती है जिससे टकराते हुए वो उसी जगह गिर पड़ता है. वीडियो में वो बुरी तरह घायल नजर आ रहा है.
सोशल मीडिया पर इस हादसे का वीडियो वायरल है. घटना के बाद का एक और वीडियो सामने आया है. जिसमें उसके कपड़े पर खून के कई निशान दिख रहे हैं. सिर में पट्टी बंधी है और एक व्यक्ति उसके पैर में पट्टी कर रहा है. बाद में उसे नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अक्षय राज जिले के वाडेपल्ली के एक लोकल कॉलेज में 11वीं में पढ़ता है.
लड़के की हालत गंभीर
17-year-old grievously injured while making Instagram reel at railway track near Kazipet in #Telangana. pic.twitter.com/2iuisZdVCj
— Ashish (@KP_Aashish) September 5, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि अक्षय को सिर में गंभीर चोट आई और इंटरनल ब्लीडिंग हुई. उसके बायें पैर और हाथ में भी कई चोटें आई. स्थानीय MGM अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि लड़के की हालत गंभीर है इसलिए उसे हैदराबाद के अस्पताल में ट्रांसफर करने सलाह दी है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, काजीपेट में एक केस भी दर्ज किया गया है. गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) के हेड कॉन्स्टेबल के दयासागर ने बताया कि अक्षय और उसके दोस्त रेलवे ट्रैक पर इंस्टाग्राम रील बनाने गए थे. अक्षय की मां और भाई दिहाड़ी मजदूर हैं जो रेलवे ट्रैक के पास वाडेपल्ली में रहते हैं. कुछ समय पहले ही बीमारी की वजह से उसके पिता की मौत हुई थी.
साल 2018 में हैदराबाद से एक ऐसी ही घटना सामने आई थी. एक युवक तेज आती ट्रेन के सामने सेल्फी वीडियो बना रहा था. ट्रेन से टकराने के कारण वह बुरी तरह घायल हो गया था. टिकटॉक या रील वीडियो बनाते हुए अलग-अलग तरह की कई घटनाएं इससे पहले भी सामने आई हैं. रेलवे चेतावनी जारी करता रहता है कि रेल ट्रैक पर इस तरीके से वीडियो ना बनाएं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!