टक्कर के बाद टेलर के इंजन में आग लग गई और पूरे केबिन को आग ने लपेट लिया
सरायकेला जिले के सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला-राजनगर मार्ग पर सीनी – सिदमा मोड पर बीती रात टेलर एवं एलपी ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई। टक्कर के बाद टेलर के इंजन में आग लग गई और पूरे केबिन को आग ने लपेट लिया, इसमें ट्रेलर चालक की मौके पर ही जलकर मौत हो गई,,जबकि एलपी के चालक एवं चालक के पास बैठे एक अन्य व्यक्ति की भी कुचलकर मौत हो गई है। पूरी घटना में तीन लोगों की मौत हुई है और दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया जहां प्राथमिक उपचार करते हुए उन्हें जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया है।
अन्य एक मृतक की पहचान की जा रही है
बताया जा रहा है दोनों घायल एलपी के पीछे सीट पर बैठे थे। यह घटना रात लगभग 12 बजे के आसपास की है। घटना के बाद सरायकेला पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल सदर अस्पताल ले आई है, जबकि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। मरने वालों में ट्रेलर चालक की पहचान बिहार के जमुई निवासी चिंटू यादव के रुप में की गई है, वहीं दूसरे मृतक की पहचान 19 वर्षीय प्रबीर उरांव चतरा ज़िला निवासी के रूप में हुई है, जबकि अन्य एक मृतक की पहचान की जा रही है। वही घायलों में पलामू निवासी 25 वर्षीय छोटू उरांव , चतरा निवासी 23 वर्षीय सत्येंद्र उरांव शामिल हैं।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!