शेख अलाउद्दीन के असामयिक निधन से पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णीय क्षति -मनमोहन सिंह
सरायकेला के वरिष्ठ पत्रकार शेख अलाउद्दीन की मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत के बाद पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. इसको लेकर प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां ने एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर अपनी संवेदना प्रकट की.
क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने शेख अलाउद्दीन के असामयिक निधन को पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णीय क्षति बताया. उन्होंने कहा, ‘स्व. अलाउद्दीन सदैव मार्गदर्शक की भूमिका में रहे. उम्र के इस पड़ाव में भी उन्होंने कलम से कोई समझौता नहीं किया. उनका इस तरह से अचानक चले जाना निश्चित तौर पर हम पत्रकारों के लिए बड़ी क्षति है. उनकी निकट भविष्य में भरपाई संभव नहीं है. वे मृदुभाषी एवं मिलनसार प्रवृत्ति के इंसान थे. हम सभी दुःख के इस घड़ी में दिवंगत पत्रकार के परिवार के साथ खड़े हैं.’ जिला प्रशासन से उन्होंने अज्ञात वाहन को तलाश कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
जिले के उपायुक्त ने भी अपनी संवेदना प्रकट की है
विदित हो कि हर दिन की तरह मंगलवार को शेख अलाउद्दीन अपनी मोटरसाइकिल से मुड़िया स्थित अपने आवास से जिला मुख्यालय के लिए निकले थे. इसी दौरान दोपहर लगभग 12:00 बजे के आसपास फ्लाईएश लदे अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन- फानन में उन्हें टीएमएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शेख अलाउद्दीन के असामयिक निधन पर जिले के उपायुक्त ने भी अपनी संवेदना प्रकट की है और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है.
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रेस क्लब के संरक्षक संतोष कुमार, उपाध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय, रासबिहारी मंडल, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता, प्रमोद सिंह, नविन प्रधान, अंकित शुभम, परमेश्वर गोराई (बाबू), बलराम पांडा, सुमित सिह, संजय सतपथी आदि मौजूद थे.
प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!