पहले हुई रेल दुर्घटनाओं से सबक लिया गया होता तो इतने लोगों की जान नहीं जाती
बालासोर रेल दुर्घटना में मारे गए यात्रियो और मजदूरों को आज 5 जुन को रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर विभिन्न संगठनों ने श्रृद्धांजलि अर्पित की। ऐक्टू,माले,बगाईच, इंसाफ मंच और आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के कार्यक्रताओं ने बड़ी संख्या में अपने हाथों में कैंडल जलाकर एक मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि अर्पित की। श्रृद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनाधिकार महासभा के फॉदर टोनी ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में आम लोगों का असमय मौत का शिकार हो जाना अत्यंत दु:खद घटना है। तीन दिनों के बाद भी बिछडे यात्रियों का पता नहीं चलना व मौत की पेश की जा रही संख्या पर भी सवाल खड़ा करता है। उन्होंने दोषियों को कठोर सजा, सभी मृतकों का सही पता लगाना और मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवज़े की मांग की।
बालासोर रेल दुर्घटना दुनिया की सबसे वीभत्स रेल दुर्घटनाओं में से एक-भुवनेश्वर केवट
भाकपा माले के राज्य कमिटी सदस्य भुवनेश्वर केवट ने कहा कि ने बालासोर रेल दुर्घटना दुनिया की सबसे वीभत्स रेल दुर्घटनाओं में से एक है। दुर्घटना के बाद अब सुपर फास्ट बंदे भारत जैसे ट्रेन के ज्यादा दुर्घटना मुक्त रेल की जरुरत ज्यादा है। मोदी सरकार के शासन में अबतक चार बडी रेल दुर्घटनाएं हुई है जिसमे तीन दुर्घटनाये यात्री ट्रेनों के मालगाड़ियों से टकराने से हुई है। मालगाड़ियों को यात्रियों से ज्यादा सुपर फास्ट बना दिया गया है। कहा गया कि कैग की रिपोर्ट में सुरक्षा मद की राशि का गैर योजना मद में खर्च करने पर आपत्ति के वावजूद सुझावों को नहीं मानना गंभीर मामला है। नेताओं के द्वारा घड़ियाली आंसू बहाने के बजाय अब बचाव के ठोस पहल की जानी चाहिए।
…तो शायद इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता था-नदीम खान
इंसाफ़ मंच के नदीम खान ने कहा कि इसके पहले हुई रेल दुर्घटनाओं से सबक लिया गया होता, तो शायद इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता था। सुरक्षा कवच से ज्यादा मेन पावर की कमी मुख्य करण है और इसके लिए केंद्र सरकार और रेल मंत्री की नीतियां ज़िम्मेदार है, रेल मंत्री नैतिक जिम्मेदारी कबूलते हुए मंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए । यह रेल हादसा केंद्र सरकार की कॉरपोरेट परस्त नीतियों की देन है।श्रृद्धांजलि शोक सभा में फॉदर टॉम, इंसाफ़ मंच के नदीम खान, झारखंड आंदोलनकारी पुष्कर महतो, भाकपा माले के विनोद लहरी, सुदामा खलखो जगरनाथ उरांव सोहेल अंसारी,फादर टोनी, तारामणि साहू, ऐक्टू मजदुर यूनियन के नेता भीम साहू नोरीन अख्तर, दिव्या भगत, सोएब अख्तर लीना, सुगिया, गौरी, माया कुमारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
पश्चिमी सिंहभूम में भीषण हादसा, 100 टन भार ढोने वाला डंपर गिरा खाई में, ड्राइवर सुरक्षित
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!