
दिल्ली से जयपुर आने वाली रोड पर आज अचानक सवारियों से भरी निजी बस पलट जाने से 2 दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. आज सुबह 6:30 बजे निजी बस हरिद्वार से पुष्कर जा रही थी.
चालक को नींद की झपकी आने से आमेर तहसील कि ग्राम पंचायत लवाना बस स्टैंड पर बस पलट गई. बस में सवार 2 दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. सूचना पर चंदवाजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से घायल यात्रियों को बस से निकालकर निम्स अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में घायल व्यक्तियों का इलाज जारी है.
घायल में महिला पुरुष और बच्चे भी शामिल है. एक महिला के गंभीर घायल होने से की सूचना बताई जा रही है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि निजी बस की छत पर ओवरलोड सामान के पार्सल होने से बस का पलटना कारण बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस बस के पलटने के कारण की जांच कर रही. वहीं परिवहन विभाग को सवारी बस में ओवरलोड सामान परिवहन करने पर कार्रवाई करने की आवश्यकता है, जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटना होने से बचा जा सके.
वहीं राज्य सरकार प्रदेश में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रयास कर रही है. वह परिवहन विभाग, पुलिस सहित अन्य विभागों आपस में समन्वय नहीं होने से दुर्घटनाओं को रोकने नाकाम हो रहे हैं, लेकिन परिवहन विभाग की लापरवाही व अनदेखी के चलते सवारी बसों में ओवरलोड सामान लादने पर अंकुश लगाने में कोई अरे भाई दिखाई नहीं दे रही.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!