मॉस्को से गोवा जाने वाली अजुर एयर की चार्टर्ड फ्लाइट में बम की धमकी के बाद जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग करने वाले विमान पर सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. रूसी दूतावास ने एक बयान जारी करके कहा है भारतीय अधिकारियों ने उनसे घटना के बारे में पूरी जानकारी साझा की है. गोवा के एयर टैफिक कंट्रोलर को किसी ने एक ई-मेल के जरिये इस विमान में बम होने की सूचना दी थी. गोवा एटीसी को मॉस्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद गोवा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. गोवा एटीसी को बम की धमकी मिलने के बाद गुजरात के जामनगर को डायवर्ट किया गया मॉस्को-गोवा चार्टर्ड विमान इस समय जामनगर हवाई अड्डे के आइसोलेशन बे में है.
जामनगर हवाई अड्डे के निदेशक ने बताया कि फ्लाइट में सवार सभी 244 यात्रियों को रात 9:49 बजे जामनगर एयरबेस पर सुरक्षित रूप से उतार लिया गया.
भारत में रूसी दूतावास ने कहा है कि उन्हें मॉस्को से गोवा जाने वाले अजुर एयर (Azur Air) के विमान में कथित बम होने की खबर के बारे में भारतीय अधिकारियों ने अलर्ट किया था. जबकि विमान में बम का पता लगाने के लिए तलाशी ली गई. जामनगर एयरपोर्ट के निदेशक ने कहा कि मॉस्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट में बम की धमकी के बाद एयरबेस पर उतरे विमान में एनएसजी (NSG) को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.
इस विमान ने जामनगर भारतीय वायु सेना बेस पर इमरजेंसी लैंडिंग की. विमान पर सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. सुरक्षा अधिकारियों विमान की जांच की. गोवा एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को बम की धमकी मिलने के बाद सोमवार को विमान को गुजरात के जामनगर की ओर मोड़ दिया गया था.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!