झारखंड के गढवा जिला के रमना-डंडई मुख्य मार्ग पर बिछुलिया घाट पर बस पलटने की खबर सामने आ रही है. बिछुलिया घाट पहाड़ी शिव मंदिर के समीप बारातियों से भरी बस पलट गई है |
इस घटना को दौरान एक ही परिवार के कई लोगों सहित 45 यात्री घायल हो गये हैं. इस घटना में तीन यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है |
यूपी के दिलदार जा रही थी बस
दरअसल, बाराती बस डंडई से यूपी के दिलदार नगर जा रही थी. लेकिन वहां जानें से पहले ही यह दुर्घटना हो गई जिसके वजह से शादी टाल दी गई. मिली जानकारी के मुताबिक, डंडई निवासी अशोक साह की पुत्री की शादी उतर प्रदेश के दिलदार नगर से होने वाली थी. बराती बस में सवार सभी लोग शादी समारोह में भाग लेने के लिए दिलदार नगर जा रहे थे. वहीं सुबह के समय बस पहाड़ी शिव मंदिर के पास से गुजर रही थी. उस वक्त बस किसी तरह अनियंत्रित हो गई और पांच फीट गड्ढे में गिर गई |
रात 3 बजें के करीब पलटी बस
वहीं घटना के बाद वहां के ग्रामीणों की मदद से सभी यात्रियों को बस का शीशा तोड़कर बस से बाहर निकाला गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात 3 बजे उन लोगों को अचानक तेज आवाज सुनाई दी. साथ ही बस में बैठे यात्री बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगे. इस आवाज को सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे और सभी लोगों को बस के अंदर से किसी तरह से बाहर निकाला. साथ ही ग्रामीणों ने एंबुलेंस को भी बुलाया. एंबुलेंस के सहारे इलाज के लिए सभी को अस्पताल भेजा गया |
घायलों की हुई पहचान
ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद से ड्राइवर और क्लिनर दोनों ही फरार है. घायलों में गढ़वा जिले के डंडई गांव निवासी अशोक प्रसाद की पुत्री शिवा रानी और प्रियंका, उसकी पत्नी पार्वती देवी, पुत्र दिवाकर कुमार, अभिषेक कुमार, प्रतिमा कुमारी, सोनी कुमारी, खुशबू कुमारी, पूजा कुमारी,दिनेश कुमार, लवाही गांव की मीरा देवी और उसकी पुत्री काजल कुमारी शामिल है.
वहीं चिनियां थाना क्षेत्र के राजवबांस गांव निवासी रिंकी कुमारी, प्रियंका कुमारी, भोला शाह की पत्नी सोना देवी, डोल गांव निवासी विजय प्रसाद साह, श्यामलाल, गढ़वा शहर के मालती देवी उसका पुत्र भोलू कुमार, बिहार के कैमूर जिले के सीकरी गांव निवासी कुंती देवी, उर्मिला देवी और उसका पुत्र अमित कुमार, पंकज कुमार, करके गांव निवासी सुरेंद्र शाह और उसकी पत्नी पूनम देवी, पुत्र सत्यम कुमार, रितिक कुमार, पुत्री प्रतिज्ञा कुमारी, पत्नी इंदू देवी, छत्तीसगढ़ के खम्हारिया गांव निवासी अर्चना देवी और उसका पुत्र अमन कुमार, उर्मिला देवी आदि के नाम भी शामिल हैं. गंभीक घायल लोगों को उपचार के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है |
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!