रेस्क्यू जारी
झारखंड के धनबाद जिले के निरसा से जामताड़ा जा रही नाव के बराकर नदी में डूब जाने से करीब 20 से 25 लोग लापता होने की खबर है. इनमें से पांच लोगों को बचा लिया गया है. अभी भी 20 लोग लापता हैं. खोजबीन के लिए जामताड़ा उपायुक्त फैज अल अहमद के नेतृत्व में जामताड़ा व धनबाद जिला प्रशासन की एक संयुक्त टीम बनायी गई है. घटना गुरुवार देर शाम की बताई जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नाव निरसा के बारबेंदिया घाट से जामताड़ा के वीरग्राम की ओर जा रही थी. नाव में आदमी के साथ आठ बाइक भी लदी थी. अचानक मौसम खराब हो गया और आंधी आ गई और बारिश भी होने लगी. ऐसे में आंधी के बहाव में नाव पानी में हिचकोले खाने लगी. इस कारण लोगों में अफरातफरी मच गई.
ओवरलोड की वजह से डूबी नाव
बताया जा रहा है कि नाव ओवरलोड रहने के कारण दुर्घटना का शिकार हुई. आस-पास के लोगों की माने तो नाम में सवार अधिकतर लोग जामताड़ा के थे. गुरुवार को निरसा में हटिया भी लगती है. इस हटिया में जामताड़ा से भी सामान बेचने व खरीदने वाले लोग आते हैं. जामताड़ा से प्रतिदिन काम पर निरसा आने वाले लोग भी प्राय नाव से ही घर लौटते हैं.
कैंप कर रहे हैं वरीय अधिकारी
मामले की जानकारी मिलने पर जामताड़ा घाट की ओर डीसी फैज हक अहमद मुमताज तथा एसएसपी दीपक कुमार सिन्हा समेत अन्य वरीय अधिकारी कैंप कर रहे हैं. रात को ही एनडीआरएफ की टीम ने देवघर के वीरगांव श्यामपुर घाट पहुंचकर लापता लोगों का खोजबीन प्रारंभ कर दी थी. हालांकि रात में बारिश के कारण ज्यादा देर तक खोजबीन सुचारू रूप से नहीं हो सकी.
स्थानीय नाव चालकों, मत्स्य पालकों की भी ली जा रही मदद
आज सुबह दोबारा जिला प्रशासन, डीवीसी मैथन एवं एनडीआरएफ की टीम 20 बोर्ट एवं नाव से पूरे नदी में लापता लोगों की खोजबीन करने में लगे हुए हैं. इसके लिए स्थानीय नाव चालकों, मत्स्य पालकों की भी मदद लि जा रही है. मछली का जाल डाल कर भी लोग खोजबीन कर रहे हैं, लेकिन 18 घंटे बीत जाने के बाद भी किसी का पता नहीं चल सका है इससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है.
स्थानीय स्तर पर चलाया जा रहा रेस्क्यू
वहीं इस संबंध में धनबाद के डीसी संदीप कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. देवघर से एनडीआरएफ की टीम मौका-ए वारदात के लिए रवाना हो गई है. स्थानीय स्तर पर रेस्क्यू चलाया जा रहा है. बचाव अभियान शुरू किया गया है. जामताड़ा डीसी ने चार लोगों को बचाने का दावा किया है.
Also read- Jharkhand Unlock : खुल गए सभी स्कूल, 8 बजे की पाबंदी ख़त्म
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!