
Jamshedpur: जुगसलाई के रामटेकरी रोड स्थित पन्ना गुरुजी स्कूल के पास पुराना दो मंजिला घर ढहने से स्थानीय लोगों में दहशत है. यह घटना शुक्रवार सुबह सात बजे की है. मकान ढहने से उसका मलबा नीचे खड़ी गौरव गोयल की कार पर गिरा, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं मलबे में दबकर दो कुत्तों की भी मौत हो गई. स्थानीय लोगों के अनुसार मकान में मलबा अभी भी लटक रहा है, जिससे कभी भी दूसरी बड़ी घटना घट सकताी है. इसकी शिकायत नगरपालिका से भी की गई, लेकिन वहां से कोई सुध नहीं ली गई, लेकिन सूचना है कि नगरपालिका की ओर से उस बिल्डिंग को खाली करने का नोटिस निकाली गयी है.
सालों से मकान पर कोई दावा नहीं किया
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बिल्डिंग के मालिक की संभवतः मौत हो गई है. कई सालों से मकान पर मालिक की ओर से कोई दावा करने नहीं आया. उसके बाद से ही यहां भाड़ेदारों ने कब्जा कर लिया है. उनके द्वारा बिल्डिंग की कोई मेंटेनेंस नहीं करवाई जाती है. जानकारी के अनुसार निजी लाभ के लिए बिल्डिंग में रहने वाले लोगों के कारण यह हादसा हुआ. शुक्रवार को भी जब एक बार मलबा गिरा तो कार मालिक गौरव ने अपनी कार हटाने की कोशिश की, लेकिन तभी मलबा दोबारा गिर गया. गौरव ने किसी तरह कार से निकलकर अपनी सुरक्षा की, लेकिन कार दब गई. बहरहाल, लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. इधर, घटना के बाद से बिजली काट दी गई है. बिल्डिंग का एक हिस्सा अभी भी लटक रहा है, जिससे घटना की आशंका बनी हुई है. वहीं मलबे से सड़क भी जाम हो गया है. इस सड़क से आवागमन ठप है.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!