घटना में उसे बचाने गया साथी शेख फरहान बाल-बाल बच गया
साकची थाना अंतर्गत स्वर्णरेखा नदी में डूबने से मानगो मुंशी मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय हनीफ जशन की शनिवार शाम मौत हो गई. इस घटना में उसे बचाने गया साथी शेख फरहान बाल-बाल बच गया. पानी में डूब रहे दोनों युवकों को स्थानीय मछुआरों ने नदी से बाहर निकाला और पुलिस की मदद से एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने हनीफ को मृत घोषित कर दिया. इधर, सूचना पाकर हनीफ के परिजन अस्पताल पहुंचे. हनीफ के दोस्तों ने बताया कि वह शेख फरहान के साथ घूमने निकला था.
Ghumantu Pustakalaya Yatra | Mashal News
हनीफ की मौत से घर में ईद की खुशियां मातम में बदल गई
इसी दौरान हनीफ नदी में नहाने चला गया, तभी वह गहरे पानी में डूबने लगा. उसे बचाने के लिए फरहान भी कूद पड़ा और डूबने लगा. पास मौजूद मछुआरों ने दोनों को नदी से बाहर निकाला.हनीफ दो भाईयों में सबसे बड़ा था. पिता विदेश में काम करते हैं, जबकि हनीफ भी तीन दिनों बाद विदेश जाने वाला था. हनीफ की मौत से घर में ईद की खुशियां मातम में बदल गई.
जमशेदपुर पुलिस की नई पहल, अब खोए हुए मोबाइल का शिकायत दर्ज कराना हुआ आसान।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!