साल की शुरुआत 23 जनवरी को सोनारी दोमुहानी पुल के पास स्कूटी और बाइक के टक्कर में बागबेड़ा निवासी 23 वर्षीय अभय गुप्ता की मौत हो गई। अभय दो दिन पहले ही पायलट की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद घर आए थे। उन्हें एक हफ्ते बाद नौकरी ज्वाइन करने यूरोप जाना था। अभय की जान बच सकती थी यदि उन्होंने हेलमेट पहना होता। पिछले पांच माह में अभय ही नहीं 47 बाइक सवार जान गंवा चुके हैं।
इनमें से अधिकांश ने हेलमेट नहीं पहने थे। यह स्थिति तब है जब ट्रैफिक पुलिस लगातार हेलमेट न पहने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है। हर दिन न सिर्फ ऐसे लोगों से जुर्माना वसूल किया जा रहा है बल्कि अब तो औसतन 7 बाइक सवारों के ड्राइविंग लाइसेंस भी निलंबित किए जा रहे हैं।
पूरे भारत में 2021 में सड़क दुर्घटनाओं में 69,000 से अधिक मोटरसाइकिल सवार मारे गए, जो सभी सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों का 45 प्रतिशत है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार गुणवत्ता वाला हेलमेट सही ढंग से पहनने से मौत का खतरा 69 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है।
सड़क हादसों में मरनेवालों में ज्यादतर बाइक सवार
डिस्ट्रिक रोड सेफ्टी मैनेजर प्रकाश कुमार गिरी के मुताबिक हर माह जिले में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों में 60 से 70 प्रतिशत बाइक सवार होते हैं और उनमें युवाओं की संख्या ज्यादा होती है। मौत का कारण रैस ड्राइविंग, ट्रिपल राइडिंग व बिना हेलमेट वाहन चलाना है। एक जनवरी से 31 मई तक जिला में 133 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें 83 लोगों की जान चली गई।
इनमें बाइक सवार 47 थे। 47 बाइक सवार में 13 की मौत तेज रफ्तार के कारण ‘बाइक स्किड’ करने से हो गई। बाइक सवारों की मौत का कारण डिस्ट्रिक रोड सेफ्टी मैनेजर प्रकाश कुमार गिरी सड़कों पर युवाओं का स्टंट, ट्रिपल ड्राइविंग, रैस ड्राइविंग व बिना हेलमेट वाहन चलाने को प्रमुख कारण मानते है।
पांच महीने में 47 बाइक सवारों ने गंवाई जान
परिवहन विभाग ने पिछले 5 माह में बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चलाने वाले 992 चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस 90 दिनों के लिए निलंबित किया है। साथ ही खतरनाक तरीके से सड़कों पर रेस लगाने वाले 330 युवाओं का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की है। विभाग ने 5 माह में कुल 1936 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए हैं, यानी औसतन हर रोज 12 लाइसेंस निलंबित किए हैं। बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों से एक-एक हजार रुपए जुर्माना की भी वसूली की जा रही है। एक जनवरी से 31 मई के दौरान ट्रैफिक पुलिस की अनुशंसा पर जिला परिवहन पदाधिकारी कार्यालय ने कुल 1936 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए हैं।
सीसीटीवी से मॉनिटरिंग, नोटिस भेजा जा रहा
सड़कों पर बिना हेलमेट वाहन सवार को अगर किसी चेकिंग प्वाइंट पर रोके जाने का प्रयास किया जाएगा तो वे दूसरे के लिए खतरा बन जाएंगे। इसलिए चेकिंग प्वाइंट पर उन्हें रोककर पकड़ना जोखिम भरा है। बिष्टुपुर लाइट सिग्नल, टेल्को नीलडीह लाइट सिग्नल व एग्रीको लाइट सिग्नल पर लगे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। हर रोज 20 से 50 बाइक सवारों को ऑनलाइन नोटिस जारी किया जा रहा है।– प्रकाश कुमार गिरी, मैनेजर, डिस्ट्रिक रोड सेफ्टी
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!