बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने पीछे से मारी टक्कर, आधा दर्जन यात्रियों की मौत पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में सोमवार को बड़ा रेल हादसा हो गया. यहां पर स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़ी कंजनजंगा एक्सप्रेस को एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी. घटना में आधा दर्जन रेल यात्रियों की मौत होने की खबर है जबकि 100 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं. सभी घायलों का ईलाज अस्पतालों में चल रहा है. बताया जा रहा है कि सिगनल की अनदेखी कर मालगाड़ी का पायलट ट्रेन को आगे लेकर चला गया था. इस कारण से ही घटना घटी. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रंगापानी और निजबाड़ी स्टेशन के बीच घटी है.
घटना में कंजनजंगा एक्सप्रेस की तीन कोच पटरी से उतर गए. जबकि एक कोट दूसरी कोच पर चढ़ गया. रेल हादसे का शिकार जेनरल कोच के यात्री भी हुए हैं. इस कोच में यात्रियों की खचा-खच भीड़ थी. कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन सियालदह की तरफ जा रही थी और रंगापानी स्टेशन के निकट ही खड़ी थी. इस बीच ही मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी. खड़ी ट्रेन में हादसा होने रेल यात्री हतप्रभ हो गए. घटना के बाद मेडिकल टीम और रिलीफ ट्रेन घटनास्थल पर पहुंच गई है. घटना के बाद रेलवे की ओर से जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!