सुपौल जिले के बीरपुर थाना इलाके में चार युवक की मौत के 4 दिन बाद भी परिजनों ने शव को लेने से इंकार कर दिया हैं।परिजनों की मांग है मेडिकल बोर्ड गठित कर शव का फिर से पोस्टमार्टम करवाया जाए।चार युवकों की मौत मामले के बाद सियासी पारा भी चढ गया है।सियासत करने वाले राजनेता एक-एक कर मृतक परिवार वालों से मुलाकात करना केवल सांत्वना देने में जुटे हैं।
बल्कि सरकार को खरी-खोटी करने सुनाने में जुटे हैं।सुपौल के बीरपुर में 17 सितंबर की देर रात बीरपुर भीम नगर मुख्य मार्ग के एनएच 106 सड़क पर बीरपुर थाने की पुलिस के अनुसार सडक हादसे में अज्ञात बोलोरो ने 4 युवको की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिना परिजन को सूचना दिए ही सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया था।
सुबह 18 सितंबर को बीरपुर में 4 युवकों की मौत पर सैकड़ों लोगों ने सड़क जाम कर सड़क दुर्घटना नहीं हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा और बीरपुर थाना पर पथराव किया था।वहीं जबाबी करती पुलिस भी जमकर लाठी और आसू गैस के गोले को छोड़े जिस दौरान पुलिस और पब्लिक दोनों तरफ लोग जख़्मी हुए थे।
दिनभर बीरपुर बाजार बंद रहा और बीरपुर बाजार रणक्षेत्र बना रहा है।इस मामले में पुलिस ने 17 लोगों को हिरासत में लिया है।इन लोगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है वहीं सुपौल जिला अधिकारी कौशल कुमार ने प्रेस ब्रीफ में इसे सड़क दुर्घटना मे चार युवकों की मौत होना बताया था।वही पिछले 4 दिनों से चारों युवक की डेड बॉडी परिजन को प्रशासनिक अधिकारी द्वारा दिया जा रहा है।
मगर परिजन शव लेने से इंकार कर दिया है।परिजन ने बताया कि सड़क दुर्घटना नही है बल्कि चारों युवकों की हत्या हुआ है।पुलिस परिजन को बिना बताए जल्दबाजी में शव को रातोरात सुपौल भेज दिया और बिना परिजन के शव का पोस्ट मार्टम कर दिया गया।परिजन ने बताया कि दुर्घटना है या हत्या है परिजन को नहीं बताया गया।मेडिकल टीम गठित कर फिर से परिजन के संज्ञान में पोस्ट मार्टम किया जाय तब शव को लेंगे।
वहीं सुपौल के बीरपुर में 4 युवक की मौत पर सियासत तेज हो गया है।सोमवार को बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा बीरपुर पहुंच मृतक परिवार के परिजन से मिले और प्रेस वार्ता कर बिहार में अपराधी और प्रशासनिक अराजकता की बात बताया।वही आज मंगलवार को जाप सुप्रीमो पप्पू यादव बीरपुर पहुंचे और सभी मृतक के परिजन से मिलकर उनकी बातो को सुने।
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने भी परिजन के द्वारा शव लेने की बात पर बोले मेडिकल टीम गठित कर सभी परिजन के संज्ञान में शव का फिर से पोस्ट मार्टम किया जाय ताकि परिजन भी संतुष्ट हो सके।इधर दुर्घटना में चार लड़के की मौत हुआ था. सभी लड़के स्थानीय बीरपुर का रहने वाला था।मृतक लड़के का नाम रोहित थापा,रोहित कुमार ठाकुर,रवि कार्की और रितिक कुमार कुमार थे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!