
वाराणसी जिले से एक बहुत बड़ी घटना सामने आ रही है. गोदाम में सोमवार की रात्रि में अचानक आग लगने से गोदाम पुरी तरह से जल गया। वाराणसी जिले के नखास क्षेत्र के लकड़ी मंडी में स्थित आरा मशीन के गोदाम में सोमवार की रात्रि में आग लग गयी। गोदाम के मालिक अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि 6 माह से उनका गोदाम बंद चल रहा है। गोदाम में आरा मशीन से लकड़ी चीरने का काम किया जाता है। सोमवार रात में वह घर पर आराम कर रहे थे उसी समय गोदाम के आस-पास रहने वालों ने फोन कर उनको गोदाम में आग लगने के बारे में जानकारी दी।
गोदाम में लगी आग
उनको लगा की मामूली आग लगी होगी। रात में ही वे गोदाम पर पहुंचे तो आग ने विकराल रूप पकड़ लिया था। आस पास के लोगों ने गोदाम में आग लगने की सूचना गोदाम के मालिक को दिया। उसके बाद उन्होंने अग्निशमन दल को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद रात में ही एक-एक कर फायर ब्रिगेड की कुल आठ गाडियां वहां पर पहुंची। मंगलवार सुबह तक कड़ी मशक्कत करने के बाद साढ़े नौ बजे आग पर काबू पाया गया। आग लगने से उसमें रखी हुई लकड़ियों समेंत लाखों के सामान जलकर राख हो गये।
आग कैसे लगी इस बारे में अभी पता नहीं चल सका है। उसके बाद उन्होंने पुलिस के साथ ही अग्निशमन विभाग को सूचना दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायरकर्मी वहां पहुंचे। आग विकराल रूप पकड़ने के चलते रात दो बजे से एक-एक कर 8 दमकल की गाड़ियां वहां पहुंची। फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर मंगलवार सुबह 9.30 बजे आग पर काबू पाया। गोदाम पिछले 6 माह से बंद चल रहा था जिसके चलते वहां पर कोई रहता नहीं था। आग कैसे लगी इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है। अवधेश कुमार विश्वकर्मा के अनुसार लकड़ियों समेत लाखों का सामान जल गया है। पुलिस घटनास्थल में पहुंचकर पुरी घटना की जांच कर रही है.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!