
रविवार को बिहार के छपरा में बड़ा हादसा हो गया। जहां लगातार हुए धमाकों में एक मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है।मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है।फिलहाल मकान के मलबे मे दबे हुए लोगों को निकाला जा रहा है। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर मलबे में फंसे हुए लोगों को निकालने के प्रयास में लगी है।
पूरा मामला छपरा जिले के खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग गांव का है। जहां एक मकान में अवैध पटाखा फैक्ट्री चलाया जा रहा था। रविवार को इस अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। विस्फोट से मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।जिसके बाद क्षतिग्रस्त घर से तीन से चार एलपीजी सिलेंडर को निकाल कर बाहर फेंका गया। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि उसकी आवाज दो-तीन किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।
धमाके के चलते पटाखा फैक्ट्री में आतिशबाजी शुरू हो गई जिसके चलते मकान भरभरा कर गिर पड़ी। मकान के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। हादसे की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।घटना की जानकारी मिलने के बाद सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने घटनास्थल पहुंचकर वहां का मुआयना किया है।
उन्होंने कहा कि पटाखा फैक्ट्री में हुई जबरदस्त विस्फोट की फोरेंसिक और विशेषज्ञों की टीम से जांच कराई जाएगी। एफएसएल की टीम धमाके की जांच के लिए मुजफ्फरपुर से घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। अभी तक छह लोगों के शव मलबे से निकाले गए हैं।जबकि दो अन्य लोग हादसे में घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह भी पढ़े :- बिहार: छपरा में 3 लोगों की संदिग्ध मौत, परिजनों के अनुसार शराब पीने से गई जान
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!