बिहार में चोरी, हत्या और आत्महत्या जैसे कई मामले सामने आते रहते हैं. अब कुत्तों के आतंक का नया मामला सामने आ रहा है. बिहार के दो जिलों में इन दिनों कुत्तों के आतंक से लोग डरे हुए हैं. कुछ घटनाएं ऐसी घटित हुई है जिसने लोगों के दिल में डर पैदा कर दिया है. सूबे के दो जिले बेगूसराय और नवादा में लोगों के बीच आदमखोर कुत्तों से दहशत है. पागल कुत्ते झुंड में ताक लगाकर रहते हैं और लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. बता दें कि महेशपुर पंचायत बछवाड़ा प्रखंड का सीमावर्ती इलाका है. बीते दिनों बछवाड़ा प्रखंड में कुत्तों के आतंक से लोग परेशान रहे हैं. यहां इस साल 8 लोगों को आदमखोर कुत्तों ने अपना शिकार बना लिया है और सबकी मौत हो गयी है.
Also read : झारखंड : दहुटोली गांव के पास कुआं से बरामद हुई अज्ञात युवती का शव, पुलिस कर रही है जाँच
कुत्तों ने महिला नोचकर कर दिया ज़ख़्मी और मांस खा लिया
जहां शुक्रवार सुबह करीब आधा दर्जन आदमखोर कुत्तों ने उसपर हमला कर दिया. मंजू देवी इस कदर उन कुत्तों से घिर चुकी थी कि भाग नहीं सकी. कुत्तों ने महिला के कई अंग नोच डाले और मांस खा लिया. वह चीखती चिल्लाती रही. लेकिन बहियार में उसकी मदद करने कोई उस समय नहीं था. बिहार के बेगूसराय जिले में कुत्तों ने कई लोगों को अबतक अपना शिकार बना लिया है. भगवानपुर के तेघड़ा थाना क्षेत्र के अतरुआ गांव में एक बहियार में कुत्ते के झुंड ने एक महिला को बुरी तरह जख्मी कर दिया. इसी गांव के रहने वाले पूना राय की पत्नी मंजू देवी किसी कारणवश बहियार गयी थी. पागल कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ने से लोग काफी डरे हुए है. आदमखोर कुत्तों ने अब तक अनगिनत लोगों पर हमला कर दिया है.
Also read : बिरसा युवा मंच के सदस्यों द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आज बैठक की गई
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!