बिहार : बिहार से आए दिन कई एक्सीडेंट की खबरे सामने आता रहता है. यह घटना बिहार के गोपालगंज की है, जहां 20 मजदूरों से भरा ऑटो सोना नदी में पलट गया है. ऑटो में 20 से अधिक मजदूर सवार थे. इसमें अधिकतर महिला मजदूर थीं. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी. बताया जा रहा है कि ऑटो पर क्षमता से अधिक सवारी होने के कारण ऑटो अनियंत्रित होकर नदी में पलट गया. समस्तीपुर में भी एक यात्री की ट्रेने से कटकर मौत हो गयी है. यह घटना समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड स्थित गुमटी 57 पर शंभुपट्टी के पास की है. मुफस्सिल पुलिस ने शव को सदर अस्पताल भेज दिया है.
ऑटो अनियंत्रित हो कर नदी में पलट गया
थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया ट्रेन से कटकर एक यात्री की मौत की सूचना मिली थी. पहचान के लिए जनप्रतिनिधियों और आम लोगों से सहयोग लिया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक सभी मजदूर श्रीपुर से अमठा कोल्ड स्टोर में जा रहे थे. ऑटो पर क्षमता से अधिक सवारी बैठे थे. जिसके कारण ऑटो अनियंत्रित हो कर नदी में पलट गया, घटना में 5 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई. शोरगुल सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने नदी में डूब रहे सभी लोगों को किसी तरह से बाहर निकला. गंभीर रूप से घायल मजदूरों को फुलवरिया अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Also read : विश्व अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के कार्यक्रम का आयोजन पुराना कोर्ट मैं लॉ ऑफिस के समीप आयोजित किया गया
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!