
सरायकेला-खरसावां के कांड्रा मुख्य मार्ग पर शुद्धा डेयरी मोड़ के पास सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से बाइक सवार टकरा गया जिससे उसकी मौत इलाज के दौरान हो गयी. घटना बुधवार सुबह की है. मृतक की पहचान आदित्यपुर बस्ती निवासी सौरभ नंदी के रूप में हुई है. वह सुबह ड्यूटी करने बाइक से जा रहा था. घटना के बाद उसका बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं स्थानिय लोगों की सहायता से युवक को टीएमएच अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घरना की सूचना पाकर घर में मातम छा गया. वहीं स्थानिय लोगों ने बताया कि सुधा डेयरी मोड़ के पास सड़क पर खराब ट्रेलर संख्या एनएल01डी5211 खड़ी थी, जिससे बाइक सवार टक्करा गया और उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है.
सौरभ नंदी अपनी मोटरसाइकिल से ड्यूटी जा रहा था
मिली जानकारी के अनुसार आदित्यपुर बस्ती निवासी सौरभ नंदी अपनी मोटरसाइकिल से ड्यूटी जा रहा था इसी दौरान सुधा डेयरी मोड़ के पास सड़क पर खराब पड़े ट्रेलर संख्या – NLO1D- 5211 के पीछे से सौरभ ने टक्कर मार दी. टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बाइक चला रहा युवक सौरभ नंदी की गंभीर रूप से घायल हो गया.
इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा आदित्यपुर पुलिस को सूचित किया गया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एंबुलेंस से टीएमएच भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है. वैसे यह कोई पहली घटना नहीं है जिसमें सड़क के किनारे खड़े टेलर या अन्य भारी वाहन से टकराने से मौत हुई है. अहम सवाल यह है कि कब इसपर नकेल कसी जाएगी. फिलहाल पुलिस ने टेलर जप्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!