ब्राज़ील मीडिया के अनुसार एक चौकाने वाली घटना सामने आई है | एक नर्स की गलती ने दो मासूम नवजात बच्चों की जान को खतरे में डाल दिया |
बच्चों की हालत गंभीर :
ब्राज़ील में दो नवजात को गलती से कोरोनावायरस का वैक्सीन दे दिए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा गया | बच्चे की हालत गंभीर है | दोनों बच्चों में से एक दो माह का है और दूसरा चार माह का है | आपको बता दूं कि
नर्स हुई सस्पेंड :
नवजात बच्चों को डायरिया, टिटनेस, कफ और हेपेटाइटिस के संयुक्त डोज दिए जाते हैं | लेकिन नर्स ने इन डोजों के बयाज गलती से कोरोनावायरस के बचाव वाली फाइजर वैक्सीन का डोज इन दोनों बच्चों को दे दिया गया | इस डोज़ के कारण दोनों बच्चों को गंभीर रिएक्शन होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की नौबत आ गयी |
इलाज और जांच जारी :
बच्चों के घरवाले इस बात को लेकर काफी परेशान और नाराज़ है | वहीँ अस्पताल ने उस नर्स को सस्पेंड कर दिया है | पुरे मामले की जांच की जा रही है | डॉक्टर्स बच्चों की इलाज में लगे हुए हैं |
आपको बता दूं कि कई देशों में Pfizer की वैक्सीन को 5 साल तक के बच्चों के लिए उपयोग की मंजूरी दी गई है | वहीँ ब्राजील ने जून माह में Pfizer/BioNtech COVID-19 vaccine के 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए प्रयोग की मंजूरी दी थी |
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!