अक्षय अजय शर्मा के डायरेक्शन में बनी ‘हड्डी’ के ट्रेलर की शुरुआत साड़ी लपेटे Nawazuddin Siddiqui से होती है। उनका किरदार कहता है, ‘पता है लोग हमसे क्यों डरते हैं, हमारा आशीर्वाद बहुत शक्तिशाली होती है और हमारा श्राप बहुत भयावह।’ इसके बाद अगले 2 मिनट और 25 सेकेंड के ट्रेलर में हम ‘हड्डी’ को एक के बाद एक कत्ल करते हुए देखते हैं। फ्रेम में Anurag Kashyap आते हैं, जो हड्डी को कॉन्ट्रैकट किलर के तौर पर इस्तेमाल करते हैं।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि हड्डी बेखौफ है। उसने पुलिस वाले को मारा है। बचपन में उसकी लिंचिंग हुई थी। भीड़ ने उसे पीटा और गले में फंदा डालकर पेड़ पर लटका दिया था। लेकिन गले में हड्डी नहीं थी, इसलिए फंदा सरक गया। यहीं से यह पता चलता है कि आखिर उसका नाम ‘हड्डी’ कैसे पड़ा। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस फिल्म के लिए सिर्फ ट्रांसजेंडर का रूप ही नहीं धरा है, वह इस किरदार में बखूबी उतर भी गए हैं। सीरियल किलर के किरदार में हमने उन्हें ‘रमन राघव 2.0’ में देखा है। ‘हड्डी’ में भी उनकी आंखों में वह फितूर दिखता है।
ट्रेलर दिलचस्प है। यह तो समझ आता है कि एक लड़के के रूप में पैदा हुए ‘हड्डी’ को बचपन में ही एहसास हो जाता है कि वह अंदर से एक लड़की है। वह किन्नर बन जाता है। लेकिन उसके खूंखार बनने की कहानी जानने के लिए फिल्म देखनी होगी। वह किससे और क्यों बदला लेना चाहता है, यह जानने के लिए भी हमें 7 सितंबर का इंतजार करना होगा, जब ‘हड्डी’ ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज होगी।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म में ‘हड्डी’ के लीड रोल में हैं। जबकि अनुराग कश्यप के किरदार का नाम प्रमोद अहलावत है। इन दोनों के अलावा फिल्म में जीशान अय्यूब, ईला अरुण, सौरभ सचदेव, राजेश कुमार, श्रीधर दुबे और सहर्ष शुक्ला भी प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे। ‘जी स्टूडियोज’ के बैनर तले बनी इस फिल्म को संजय साहा और राधिका नंदा ने प्रोड्यूस किया है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!