Chandrayaan-3 का विक्रम लैंडर इस समय चांद के चारों तरफ 24 km x 134 km की ऑर्बिट में घूम रहा है. लैंडर के मुख्य कैमरा यानी लैंडर इमेजर (LI) ने शानदार वीडियो बनाया है. ये वीडियो 20 अगस्त 2023 को दूसरी बार डीबूस्टिंग करने के बाद बनाया गया है. इसमें एक तरफ घूमता हुआ चंद्रमा दिख रहा है. दूसरी तरफ विक्रम लैंडर के सोलर पैनल्स और गोल्डेन रेडिएशन कवर. ये वीडियो ये बताता है कि चंद्रयान-3 की सेहत सही है.
इस तस्वीरों में विक्रम लैंडर ने जिस जगह को कैप्चर किया है. उनमें से दो तीन क्रेटर्स यानी गड्ढों का नाम भी दिया गया है. इसरो ने बताया था कि ये गड्ढे कौन से हैं. इसरो ने अपने ट्विटर हैंडल पर ये वीडियो जारी किया है. इससे थोड़ी देर पहले इसरो ने लैंडर पोजिशन डिटेक्शन कैमरा (Lander Position Detection Camera – LPDC) से ली गई चांद की तस्वीर और वीडियो को जारी किया था.
Chandrayaan-3 Mission:
The mission is on schedule.
Systems are undergoing regular checks.
Smooth sailing is continuing.The Mission Operations Complex (MOX) is buzzed with energy & excitement!
The live telecast of the landing operations at MOX/ISTRAC begins at 17:20 Hrs. IST… pic.twitter.com/Ucfg9HAvrY
— ISRO (@isro) August 22, 2023
विक्रम लैंडर जिस समय चांद की सतह पर उतरेगा, उस समय उसकी गति 1 से 2 मीटर प्रति सेकेंड के आसपास होगी. लेकिन हॉरीजोंटल गति 0.5 मीटर प्रति सेकेंड होगी. विक्रम लैंडर 12 डिग्री झुकाव वाली ढलान पर उतर सकता है. इस गति, दिशा और समतल जमीन खोजने में ये सभी यंत्र विक्रम लैंडर की मदद करेंगे. ये सभी यंत्र लैंडिंग से करीब 500 मीटर पहले एक्टिवेट हो जाएंगे.
इसके बाद विक्रम लैंडर में लगे चार पेलोड्स काम करना शुरू होंगे. ये हैं रंभा. यह चांद की सतह पर सूरज से आने वाले प्लाज्मा कणों के घनत्व, मात्रा और बदलाव की जांच करेगा. चास्टे, यह चांद की सतह की गर्मी यानी तापमान की जांच करेगा. इल्सा, यह लैंडिंग साइट के आसपास भूकंपीय गतिविधियों की जांच करेगा. लेजर रेट्रोरिफ्लेक्टर एरे, यह चांद के डायनेमिक्स को समझने का प्रयास करेगा.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!