नशा मुक्ति अभियान के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त ने विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में नशा मुक्ति अभियान को लेकर एक विशेष बैठक संपन्न हुई। उपायुक्त ने विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर नशा मुक्ति अभियान के सफल संचालन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक का संचालन पुलिस उपाधीक्षक- मुख्यालय चंदन कुमार वत्स ने किया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक ने जिले में संचालित नशा मुक्ति अभियान( 15 अगस्त से 14 सितंबर 2023) के बारे में विस्तृत जानकारी विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि को दे कर अभियान के सफल संचालन मे अपने स्तर से लोगों के बीच जागरूकता कार्यक्रम /प्रचार प्रसार इत्यादि सुनिश्चित कर लोगों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करने की बात कही।
अवैध खेती करने के बजाय अन्य वैकल्पिक उपाय ढूंढ सकें किसान
उपायुक्त नें कहा कि जिले के कुचाई, खरसावां, कांड्रा, ईचागढ़ एवं कुकड़ू थाना क्षेत्र में अवैध अफीम एवं गांजे की खेती होती है, जिसको रोकते हुए किसानों को सब्जी, फल एवं अन्य उपजाऊ खेती की ओर बढ़ाने हेतू जागरूक करने की आवश्यकता है। उपायुक्त ने कहा कि किसानों को चिन्हित कर सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दें, ताकि वे अवैध खेती करने के बजाय अन्य वैकल्पिक उपाय ढूंढ सकें। वहीं उपायुक्त ने सभी संस्थानों के प्रतिनिधियों से क्षेत्र चिह्नित करते हुए नशा मुक्ति के तहत लोगों को संदेश देने हेतु विभिन्न कार्यक्रम संचालित करने के निदेश दिए। उपायुक्त ने कहा कि नशे के जाल में फंसे युवा आगे चलकर अपराध जैसे- चोरी, छीनतई, लूट, दुर्घटना में संलिप्त हो जाते हैं, जिससे परिवार एवं समाज पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे युवाओं को चिन्हित कर विभिन्न परिभाषा प्रस्तुत कर नशा मुक्ति की ओर अग्रसर करें।
नशा मुक्ति अभियान के सफल संचालन में ग्रामीण क्षेत्र के अभिवावकों का अहम रोल-उपायुक्त
उपायुक्त ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान के सफल संचालन में ग्रामीण क्षेत्र के अभिवावकों का अहम रोल है, वे अपने क्षेत्र मे हो रही अफीम एवं गांजा की खेती की सूचना तत्काल नजदीकी प्रशासन को दें, ताकि नशा के चंगुल से समाज की नई पीढ़ी को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि अभियान मे स्थानीय जनप्रतिनिधिगण अपने स्तर से क्षेत्र के ग्रामीणों को जागरूक करें, ताकि नशे की तरफ बढ़ने की बजाय युवा परिवार के विकास एवं समाज के विकास मे अपना योगदान दें। उपायुक्त ने कहा कि महिलाओं का परिवार के विकास को गति देने में अहम योगदान होता है, परिवार के बच्चे गलत रास्ते पर जाएं, समाज नशे (अफीम/ गांजा/ चरस/हीरोइन/कोकीन) की ओर जाए, इससे पूर्व ऐसी सामग्रियों के पनपने (अवैध खेती) पर रोक लगानी चाहिए और इसके खिलाफ आवाज़ उठाकर समाज को विकास की ओर लाना चाहिए।
उपायुक्त ने इस अभियान के सफल संचालन हेतु जिला प्रशासन के साथ पुलिस एवं न्याय से जुड़े पदाधिकारी को नेटवर्क टीम की तरह जुड़कर नशा मुक्ति अभियान की ओर कार्यक्रम करने के निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय चंदन कुमार वत्स, उपसमाहर्ता- सामान्य शाखा प्रियंका प्रियदर्शी, कार्यपालक दंडाधिकारी सुधा वर्मा , सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी नंदन उपाध्याय एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!