
बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 18 पर झरिया मोड़ के समीप बांघराचूड़ा गांव निवासी शंभूनाथ महंती (30 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मृतक एक निजी ऑफिस में काम समाप्त करके रविवार की रात्रि 10:30 बजे अपने घर बांघराचूड़ा जा रहे थे. उस समय झरिया मोड़ के समीप एनएच 18 पर खड़े टेलर (NL01AC 8004) के पीछे जा कर टकरा गए. इससे उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. सूचना मिलते ही बहरागोड़ा पुलिस वहां पहुंची.
पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही खड़े वाहन को भी अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. मृतक के घर में उसकी बूढ़ी मां है. वह घर में कमाने वाला अकेला और अपनी मां का इकलौता सहारा था. रात को दुर्घटना की खबर मिलते ही युवक के गांव तथा बहरागोड़ा में शोक की लहर दौड़ गई. बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मृतक को देखने के लिए सगे संबंधियों के भीड़ रात भर लगी रही.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!