नामदा बस्ती में 100 घरों में पेयजल आपूर्ति बंद होने और जोजोबेड़ा सहित अन्य बस्तियों में जलापूर्ति में प्रेशर कम और अनियमित होने पर बस्तीवासियों ने विधायक सरयू राय से फोन पर शिकायत की। बस्तीवासियों की शिकायत पर सरयू ने जुस्को (टाटा स्टील यूआईएसएल) के एमडी ऋतुराज सिन्हा व जीएम से बात की।
सरयू राय ने पूर्व की तरह जलापूर्ति शुरू करने को कहा। अधिकारियों ने बताया- कहीं भी आपूर्ति बाधित नहीं है। इस पर सरयू राय ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा- कंपनी को जमीनी वस्तुस्थिति की जानकारी नहीं होना घोर चिंता का विषय है। नामदा बस्ती, जोजोबेड़ा आदि बस्तियों के लोग पानी का वैध कनेक्शन लेना चाहते हैं। इसके लिए आवेदन किया है, मगर कनेक्शन देने में देरी हो रही है। दूसरी ओर, हर बार बातचीत के दौरान कंपनी के अधिकारी कनेक्शन देने पर तैयार हो जाते हैं। ऐसा क्यों हो रहा है, इसके लिए कौन जिम्मेदार है। इसका खुलासा होना चाहिए।
इंदौर नगर निगम सरकार के अधीन, व्यवस्था बेहतर
सरयू राय दो दिनों के मप्र के दौरे पर हैं। सरयू राय ने इंदौर नगर निगम के कचरा प्रबंधन, घर-घर कचरा उठाव समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सरयू राय ने बताया- उन्होंने इंदौर नगर निगम के कचरा प्रबंधन और कचरा से सीएनजी उत्पादन प्रक्रिया का अध्ययन किया। शहरी परिवहन व मोहल्ला से डोर टू डोर कचरा एकत्रीकरण एवं सड़कों-मेहल्लों की रोजाना सफाई करने वाले सफाई मित्रों के एकीकृत नियंत्रण कमांड व कंट्रोल सिस्टम को देखा और कार्य को समझा। वहां के नगर आयुक्त के साथ कचरा प्रबंधन पर बैठक की।
सरयू ने कहा- इंदौर में नगर निगम सरकार के अधीन है। इसके बावजूद वहां की व्यवस्था देख वे दंग रह गए। जमशेदपुर में टाटा स्टील जैसी कंपनी होते हुए भी स्थिति में सुधार नहीं है और अधिकारी जिम्मेदारी लेने से भागते हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!