वन स्टेप सेंटर का उप विकास आयुक्त ने किया निरीक्षण
केंद्र में दी जा रहे मूलभूत सुविधाओं एवं विभिन्न पंजियों का जायजा ले दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
समाहरणालय भवन समीप वन स्टेप सेंटर (सखी) का आज उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में उप विकास आयुक्त के साथ जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित रही।
उप विकास आयुक्त ने केस पंजी, केस फॉलोअप पंजी, विजिटर पंजी की जांच कर वन स्टेप सेंटर के सुचारू रूप से संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं को वन स्टाप सेंटर(सखी) में मिलने वाली सभी सुविधाओं के बारे में जागरूक किया जाए ताकि वे मुसीबत के समय जरूरत पड़ने पर इस केंद्र की सेवाओं की मदद ले सकें। वन स्टाप सेंटर पर आने वाली पीड़ित महिलाओं को एक ही स्थान पर सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। इसलिए महिलाओं को अपने साथ हो रहे अन्याय अथवा घरेलू हिंसा से बचाव के लिए इस केंद्र से सहायता लेनी चाहिए।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!