नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी जमशेदपुर में शनिवार को नये छात्रों का स्वागत करने के लिए आगमन-2023 का आयोजन किया गया। इसमें कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए तो वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिले के एसएसपी प्रभात कुमार, जियडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन, हिंदुस्तान के समाचार संपादक गणेश मेहता उपस्थित थे। इस दौरान समारोह में नये विद्यार्थियों को शपथ दिलायी गई। स्वागत समारोह में कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार ने आदिवासी भाषा में “सबीन को जोहार” कहकर अपना संबोधन शुरू किया।
छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कमिश्नर ने सफलता के लिए एबीसीडी का मंत्रा बताया। कहा ए से एस्पिरेशन, यानी महत्वाकांक्षी बनना होगा। बी फॉर ब्रदरहुड, यानी सबों के प्रति सम्मान का भाव विकसित करना होगा और सी फॉर कैरेक्टर, यानी संस्कार को महत्व देना होगा। इसके बाद डी फॉर डिसिप्लिन, यानी अनुशासन में रहेंगे तभी सफलता का लक्ष्य प्राप्त होगा। कार्यक्रम में एसएसपी प्रभात कुमार ने जोहार कहकर छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि करियर बनाने के सफ़र में कई नकारात्मक लोग आपको मिलेंगे, उन्हें अनसुना कर ही आप आगे बढ़ सकते हैं। छात्रों को यूनिवर्सिटी में आते ही पहले अपनी प्राथमिकता तय करनी होगी कि भविष्य में क्या करना है। आज भी कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। वहीं प्रेम रंजन ने कहा कि छात्रों को लक्ष्य के प्रति तत्पर होना होगा, तभी सपने को साकार किया जा सकता है।
आदित्यपुर में मेडिकल कॉलेज सह असपताल तैयार किया जा रहा है
इससे पूर्व यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति एमएम सिंह ने कहा कि एनएसयू कि और से आदित्यपुर में मेडिकल कॉलेज सह असपताल तैयार किया जा रहा है। 2025 से यहां 150 मेडिकल सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। इसके साथ ही हर तीन साल में एक मेडिकल कॉलेज देगा। समारोह में हिंदुस्तान के समाचार संपादक गणेश मेहता ने कहा कि आप छात्र के तौर पर जितना आत्मविश्वास रखेंगे सफलता के इतने करीब जाएंगे। आत्मविश्वास तभी आएगा जब आप मेहनत करेंगे।
छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप में कल का एसएसपी, कल का कमिश्नर है, सिर्फ़ मेहनत करने की ज़रूरत है। समारोह में रजिस्ट्रार नागेंद्र सिंह ने कहा कि डिग्री हासिल करने के दौरान के ये तीन साल आपका एबल 50 वर्षों का भविष्य तय करेगा। इस अवसर पर एनएसयू के कुलपति प्रो. गंगाधर पंडा ने भी समारोह को संबोधित किया।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!