उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बुधवार को कार्यालय में आम लोगों की समस्याओं को सुना। पोटका प्रखंड के कोवाली से आई महिलाओं ने बच्चों के जन्म पत्र के लिए ग्राम प्रधान द्वारा सत्यापन नहीं किए जाने की शिकायत की। इस पर डीसी ने कहा- जिला सांख्यिकी विभाग को ऐसा कोई दिशा-निर्देश नहीं है कि जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए ग्राम प्रधान से ही सत्यापन कराना है।
डीसी ने एडीसी जयदीप तिग्गा को ग्राम प्रधान को शोकॉज करने और जिला सांख्यिकी पदाधिकारी व जिला पंचायत राज पदाधिकारी को कोवाली पंचायत में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए गुरुवार से शिविर लगाने का निर्देश दिया। डीसी ने जिला स्तरीय पदाधिकारी द्वारा पोटका बीडीओ को फोन किए जाने पर रिसीव नहीं करने व कोई जवाब नहीं देने पर नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिया- किसी का भी फोन हो, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी तत्काल रिस्पांस करें। महिलाओं ने विधवा पेंशन, वोटर आईडी, आवास संबंधी समस्याएं बताई।
डीसी ने तत्काल उप निर्वाचन पदाधिकारी को 17 अगस्त के कैंप में बीएलओ, सुपरवाइजर द्वारा फॉर्म भरवाने का निर्देश दिया। साथ ही पेंशन को लेकर विधवा महिलाओं के राशन, आधार या अन्य प्रमाण पत्र में पति का नाम स्व. लिखा है तो मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की आवश्यकता नहीं है। उपायुक्त ने लोगों को शौचालय का उपयोग किए जाने को लेकर प्रेरित किया।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!