जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में 77वाँ स्वतंत्रता दिवस धूम-धाम से मनाया गया। सिदगोड़ा और बिष्टुपुर दोनों कैंपस में कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा- “हम देश की खुली फ़िज़ा में साँस ले रहे हैं। वह दिन भी दूर नहीं, जब भारत विश्व गुरु के रूप में पुनः अपनी पहचान बना लेगा। भारत का शाब्दिक अर्थ ही है “ भा-रत अर्थात् जो ज्ञान में रत है”
सितम्बर में यूनिवर्सिटी सिदगोड़ा कैंपस में शिफ्ट हो जाएगी
इस अवसर पर कुलपति ने स्पष्ट कर दिया कि अगले माह सितम्बर में निश्चित रूप से यूनिवर्सिटी सिदगोड़ा कैंपस में शिफ्ट हो जाएगी और यूनिवर्सिटी का यह कैंपस भी क्रियाशील हो जाएगा। उन्होंने बताया कि एक बड़े भू-भाग पर स्थित इस कैंपस में यूनिवर्सिटी की गतिविधियों के लिए आवश्यक ऑडिटोरियम, छात्राओं के लिए कॉमन रूम, स्पोर्ट्स एंड कल्चरल रूम, कांफ्रेंस हॉल आदि की भी व्यवस्था की जाएगी या निर्माण किया जायेगा, जिससे विश्वविद्यालय राजभवन के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए उत्कृष्ट संस्थान का दर्जा हासिल कर सके।
यूथ पार्लियामेन्ट डिबेट के लिए पूरे झारखंड की दस छात्राओं में इस यूनिवर्सिटी की तीन छात्राएं चयनित
विश्वविद्यालय की उपलब्धियों का लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए उन्होंने बताया कि वोकेशनल कोर्सेज के अलावा एक वर्ष के सर्टिफिकेट कोर्स एड ऑन के रूप में शुरु किए गए हैं। ये सामान्य डिग्री के साथ किए जा सकते हैं और इनकी फी बहुत ही कम है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेन्स, प्लान्ट टीशू कल्चर टेक्नोलॉजी, फूड माइक्रो बायोलॉजी, फोरेन्सिक साइन्स, सेरीकल्चर, इवेन्ट मैनेजमेन्ट, मशरूम कल्टीवेशन टेक्नॉलाजी, कथक, गिटार, गुड्स एवं सर्विस टैक्स एवं डिजिटल मार्केटिंग आदि कोर्स के द्वारा छात्राओं के लिए रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। इतना ही नहीं प्लेसमेन्ट सेल के अर्न्तगत आई टी साइन्स की छात्राओं की आवश्यकता को देखते हुए इन्हें अपने ही क्षेत्र में नौकरी के अवसर प्रदान किए गए हैं। इससे यहाँ के छात्राओं को नौकरी के लिए झारखण्ड से बाहर के राज्यों में जाना नहीं पड़ेगा।
रिसर्च एण्ड डेवलेपमेंट सेल का गठन
आई टी साइन्स, जेनेरिक, वेदान्ता, विप्रो और कॉनसेन्ट्रिक में भी छात्राओं का प्लेसमेन्ट हुआ है। बीएससी की 13 छात्राओं का वेदान्ता में एवं कुछ छात्राएँ आईआईएम के लिए चयनित हुई हैं। आरवीएस, आरबीएस ट्रांसमिशन, आईडीटीआर, आइडा आदि संस्थानों के साथ एमओयू गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का आधार है। छात्राओं को एनइपी- 2020 के अनुरूप प्रौद्योगिकी कौशल का विकास करना मुख्य उद्देश्य है। चूँकि सिंहभूम क्षेत्र जनजातीय बहुल क्षेत्र है. इससे यहाँ की छात्राओं को आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगे। शोध कार्य को महत्ता देते हुए हाल ही के कुछ महीने पहले पीएचडी की प्रवेश परीक्षा में कुल 120 अभ्यर्थी शामिल हुए। रिसर्च एण्ड डेवलेपमेंट सेल का गठन किया गया है जो गुणात्मक शोध को सुनिश्चित करेगी।
समय पर परीक्षाओं का होना भी हमारी बड़ी उपलब्धि-कुलपति
कहा, “शोधार्थियों को उच्चस्तरीय प्रयोगशाला की सुविधा के साथ शोध के अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर पैकेज उपलब्ध कराया जाएगा। मानविकी, विज्ञान एवं कॉमर्स संकायों में ‘जर्नल’ के प्रकाशन के लिए पहल की जा रही है। शोधकार्य को आगे बढ़ाते हुए सभी संकायों के द्वारा आरएसी संपन्न हुआ। वाणिज्य संकाय की ओर से 6 दिनों तक पोस्ट बजट पर चर्चाएं हुई। सभी .विभागों को मिलाकर यूनिवर्सिटी में 15 से ज्यादा छात्राओं ने नेट और कुछ ने तो जेआरएफ में सफलता पाई है। देश भर में हो रही विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में भी हमारी छात्राओं को सफलता मिली है। परीक्षा विभाग द्वारा समय पर परीक्षाओं का होना भी हमारी बड़ी उपलब्धि है। आज हमारी छात्राएं देश – विदेशों में भी अध्ययन के लिए जा रही हैं।”
टिस्को अप्रेंटिस में विज्ञान की छात्राओं ने बाजी मारी
टिस्को अप्रेंटिस में विज्ञान की छात्राओं ने बाजी मारी है तो रसायन विज्ञान की छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। राष्ट्रीय स्तर का युवा कॉन्क्लेव 2023, 1 और 2 जून, 2023 को आयोजित किया गया था।
यूथ पार्लियामेन्ट डिबेट के लिए पूरे झारखंड की दस छात्राओं में हमारी यूनिवर्सिटी की तीन छात्राओं का चयन किया गया था। बीएससी केमिस्ट्री की बसुंधरा मंडल, अंशिका मंडल तथा बायोटेक से मरिषा पांडेय चुनी गयी थीं।
विश्वविद्यालय के अधिकारियों का अहम योगदान
कुलपति ने रजिस्ट्रार डॉ राजेंद्र कुमार जायसवाल, वित्त पदाधिकारी डॉक्टर जावेद अहमद, प्रॉक्टर डॉ सुधीर कुमार साहू, परीक्षा नियंत्रक डॉ रमा सुब्रमणियन, डीएसडब्ल्यू डॉ किश्वर आरा, सीवीसी डॉ अन्नपूर्णा झा, डीओ डॉ सलोमी कुजूर, प्लेसमेंट सेल कोऑर्डिनेटर डॉ. रत्ना मित्रा, स्पोर्ट्स एंड कल्चरल कोऑर्डिनेटर डॉ. सनातन दीप, सभी संकायों के डीन और विभागाध्यक्षों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद भी दिया।
संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने देश के विविध रंगों की छटा बिखेरी
संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए जो देशभक्ति के रंग में रंगे थे। संगीत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सनातन दीप और विभाग की छात्राओं ने देशभक्ति सामूहिक गीत गाए और श्रीमती सुधा दीप के नेतृत्व में नृत्य और विशेषकर, रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित नृत्य नाटिका ने सबको भाव विह्वल कर दिया। धन्यवाद ज्ञापन रजिस्ट्रार डॉ राजेंद्र जयसवाल ने और मंच संचालन डॉ. नूपुर और डॉ. मनीषा ने किया। कार्यक्रम में सभी विभागों की छात्राएं और मीडिया कर्मी भी उपस्थित थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!