
आइकू अपने नए स्मार्टफोन Z7 Pro को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। कंपनी ने इसके लिए अमेजन इंडिया पर माइक्रोसाइट लाइव करते हुए आधिकारिक तौर पर लॉन्च डेट और कीमत की भी पुष्टि कर दी है। लॉन्च डेट सामने आने की वजह से लीक के जरिए भी आइकू Z7 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स सहित अन्य जानकारियां सामने आ रही हैं।
अमेजन पर उपलब्ध माइक्रोसाइट के अनुसार, आइकू जेड 7 प्रो भारतीय बाजार में 31 अगस्त को लॉन्च होगा। हालांकि, कंपनी ने इस फोन की सटीक कीमत की जानकारी नहीं दी है लेकिन माइक्रोसाइट के मुताबिक इसकी कीमत 25 हजार रुपये से कम होगी।
अमेजन पर उपलब्ध माइक्रोसाइट से आइकू जेड 7 प्रो के स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। लेकिन जाने-माने टिप्सटर अभिषेक यादव ने इस अपकमिंग फोन के कुछ प्रमुख स्पेक्स की जानकारी दी है। टिप्सटर के मुताबिक, आइकू जेड 7 प्रो Curved AMOLED display के साथ आएगा, जो 120Hz refresh rate को सपोर्ट करेगा।
स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7200 SoC प्रोसेसर से लैस होगा और यह Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। कैमरे के मोर्चे पर इसमें फोटोग्राफी के लिए OIS सपोर्ट के साथ 64MP का मेन कैमरा होगा। टिप्सटर ने कहा है कि आइकू का यह स्मार्टफोन 7.36mm पतला होगा।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!