आज के जमाने में पैसे के मामले में लोग अपने लोगों पर भी भरोसा नहीं करते हैं। वहीं देश में एक ऐसी दुकान है, जिसमें ना तो दरवाजा लगा है और ना ही कोई दुकानदार होता है।आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि इस दुकान में आकर ग्राहक खुद ही सामान लेता है और खुद ही पैसे रखकर जाता है।
कहा है ये दुकान?
यह अनोखी दुकान गुजरात के छोटाउदयपुर जिले के केवाड़ी गांव में स्थित है।आपको जानकर आश्चर्य होगा कि बिना दरवाजे की यह दुकान 24 घंटे और सातों दिन खुली रहती है।सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि बिना दरवाजे की इस दुकान में कोई चोरी भी नहीं करता।
30 सालों से चल रही है दुकान
सईद भाई बताते है कि उन्होंने 18 साल की उम्र में इस दुकान को शुरू किया था। वो कहते हैं कि ग्राहकों के विश्वास के दम पर पिछले 30 सालों से यह दुकान चल रही है।वह आगे भी दुकान में ना कोई दरवाजा लगवाएंगे और ना ही कोई ताला लगाएंगे।
यहां तक कि जब वह दुकान पर भी होते हैं तब भी ग्राहकों से पैसे नहीं मांगते।बल्कि ग्राहक खुद सामान लेकर खुद पैसे रखकर जाते हैं।
मिलती है जनरल इस्तेमाल की सारी चीज़े
इस दुकान में जनरल इस्तेमाल की सारी चीजें मिलती हैं। जब सईद भाई ने दुकान शुरू की थी, तो लोगों के घर-घर जाकर अपनी बात समझाई थी कि आपको जिस भी चीज की जरूरत होगी, तो उनकी दुकान हमेशा खुली रहेगी। उनका कहना है कि बिजनेस करने का एक ही नियम है और वह है विश्वास।यदि उन्होंने आज तक कुछ भी गलत नहीं किया है तो उनके साथ भी कुछ गलत नहीं होगा।
कुछ साल पहले हुई थी अजीबो गरीब चोरी
सईद भाई ने बताया कि चार साल पहले उनकी दुकान में पहली और आखिरी बार चोरी हुई थी। हालांकि तब उन्हें भी आश्चर्य हुआ था कि चोर ने पैसे नहीं चुराए थे, बल्कि बैटरी चुराकर ले गया था। इस चोरी के सिलसिले में पुलिस भी आई थी, लेकिन उन्होंने पुलिस से किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की थी।सईद भाई ने बताया कि शायद चोर को बैटरी की जरूरत रही होगी।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!