संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देते हुए अमित शाह ने अपनी सरकार के नौ सालों की उपलब्धियों को सामने रखा। इसके आठ ही उन्होंने आतंकवाद, नक्सलवाद और उग्रवाद निर्मूलन की दिशा में उठाये गए कदम की भी जानकारी दी। (Amit Shah in Parliament) वही इन सबके बीच केंद्रीय गृहमंत्री ने विपक्ष की मांग को भी पूरा करते हुए सरकार की तरफ से मणिपुर पर चुप्पी को तोड़ी। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि मणिपुर में शांति बहाली के लिए उनकी सरकार लगातार काम कर रही है।
गृहमंत्री ने पूछा कि जिस वीडियों को लेकर हंगामा हो रहा है, वह संसद सत्र के शुरू होने से पहले क्यों आया? अगर किसी के पास यह वीडियो था तो उन्हें इसे डीजीपी को देना चाहिए था और उसी दिन (4 मई) कार्रवाई की गई होती। हमें जिस दिन वीडियो मिला हमने उन सभी 9 लोगों की पहचान कर ली और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मैं वहां (मणिपुर) 3 दिन रहा और इस अवधि के दौरान हमने कई निर्णय लिए। राज्य में सामान्य स्थिति स्थापित करने के लिए क्षेत्र में अर्धसैनिक बल तैनात किया गया है।
#WATCH ये वीडियो (मणिपुर वायरल वीडियो) इस संसद सत्र के शुरू होने से पहले क्यों आया? अगर किसी के पास यह वीडियो था तो उन्हें इसे डीजीपी को देना चाहिए था और उसी दिन (4 मई) कार्रवाई की गई होती। हमें जिस दिन वीडियो मिला हमने उन सभी 9 लोगों की पहचान कर ली और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।… pic.twitter.com/DniQYEWVDA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2023
मणिपुर के सीएम को बर्खास्त नहीं करने के सवाल पर अमित शाह ने कहा जब कोई राज्य का मुख्यमंत्री सहयोग नहीं कर रहा हो तो उसे बदलना पड़ता है। ये सीएम केंद्र के साथ सहयोग कर रहे हैं। गृहमंत्री ने कहा कि मैं मैतेई और कुकी दोनों समुदायों से बातचीत में शामिल होने की अपील करता हूं, हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। (Amit Shah in Parliament) मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम राज्य में शांति लाएंगे। इस मुद्दे पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!