कानपुर पुलिस ने बताया कि घर से भागी आईआईटी छात्रा को बस्ती जिले के एक होटल से बरामद किया गया. उसके साथ बॉयफ्रेंड भी था. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
कानपुर के बर्रा से संदिग्ध परिस्थितियों में अपहरण हुई युवती को बस्ती जिले से बरामद किया गया है. बताते चलें कि युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपहरण की झूठी साजिश रची थी. अपना वीडियो प्रेमी के घर पर बना 10 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी थी. जानकारी के मुताबिक 4 अगस्त को युवती हंसिका वर्मा अपने प्रेमी राज सिंह के साथ अपहरण की कहानी रच भाग गई थी. जांच के दौरान सामने आया कि 22 मई 2023 को युवती आरोपी के साथ कोर्ट मैरिज भी कर चुकी है. पूर्व नियोजित ढंग से दोनों ने मिलकर अपहरण की साजिश रची ताकि किसी को उन पर शक न हो और अपने जीवन यापन के लिए वह लोग पैसे भी इकट्ठा कर लें.
इधर, छात्रा का आईआईटी में चयन होने के बाद उसके अपहरण की बात जैसे ही सामने आई तो अफसरों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस के अफसरों ने मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज के आदेश दिए साथ ही सर्विलांस सहित अलग-अलग टीमों का गठन किया. इसके बाद पुलिस युवती की तलाश में जुट गई. लेकिन जांच के दौरान परत दर परत मामला खुलता गया. अपहरण की झूठी साजिश का पर्दाफाश हो गया.
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि युवती और उसके प्रेमी को कानपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने बस्ती जिले के एक होटल से बरामद कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में यह भी सामने आया है कि छात्रा ने खुद प्रेमी से अपना वीडियो बनवाया जिसमें वह चीख और चिल्ला रही है. साथ ही वह अपने परिवारवालों से खुद को बचाने की गुहार लगा रही है. छात्रा का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. इसमें उसे यह कहते सुना जा रहा था कि पापा मुझे बचा लो. यह लोग मुझे जान से मार देंगे.
उधर, एसीपी नौबस्ता अभिषेक पांडेय का कहना है कि छात्रा के बयान के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अपहरण की झूठी साजिश रचने और पुलिस को गुमराह करने के षड्यंत्र में दोनों आरोपियों को जेल भेजा जाएगा. फिलहाल पुलिस की स्पेशल टीम दोनों आरोपियों को बस्ती जिले से लेकर कानपुर पहुंच गई है. जिनसे बर्रा थाने में पूछताछ की जा रही है. वहीं, युवती ने अपने अपहरण की झूठी साजिश खुद रची थी. इसकी जानकारी मिलते ही उसके परिवार वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई. इस मामले पर कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों का कहना है कि किसी भी दोषी बक्शा नही जाएगा.
बता दें की अपहरण की कहानी रचने वाली छात्रा और उसके प्रेमी की दोस्ती दो साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी. इसके बाद दोनों के गहरे संबंध हो गए थे. इंस्टाग्राम पर दोनों ने एक साथ कई वीडिओ बना पोस्ट भी किये थे. छात्रा के परिजनो की माने तो छात्रा ने अपने साथी पर लाखों रूपए भी परिवार से लेकर खर्च करवा डाले व हिसाब मांगे जाने पर यह अपहरण की कहानी रची. पूरे मामले में डीसीपी रविंद्र कुमार ने बताया की मैरिज सर्टीफिकेट की भी जांच जारी है. इसमें आरोपी प्रेमी का पता कहीं और का लिखा गया है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!