परिसदन सभागार में जिला परिषद अध्यक्ष की अध्यक्षता में विशेष बैठक संपन्न
परिसदन सभागार सरायकेला में आज 05 अगस्त को जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, कार्यपालक पदाधिकारी सह जिला पंचायतीराज पदाधिकारी धनवीर कुमार लकड़ा एवं सभी जिला परिषद सदस्य अन्य उपस्थित रहे।
जिला परिषद सदस्य नियत समय-सीमा पर योजनाओं का शिलान्यास करें
उक्त बैठक में 15वें वित्त आयोग अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु आवद्ध एवं अनावद्ध योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर चयन एवं अनुमोदन संबंधित प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने वित्तीय वर्ष 2022-23 की योजनाओं की क्रमवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जिन संवेदकों को कार्य-आदेश प्राप्त रहते हुए भी अध्ययन तक कार्य प्रारंभ नहीं किए हैं वैसे संवेदक को नोटिस निर्गत करते हुए कार्य प्रगति कराई जाए, अन्यथा अगली योजनाओं की समीक्षा उपरांत कार्य प्रगति संतोषजनक प्राप्त न होने की स्थिति में वैसे संवेदक को ब्लैकलिस्टेड करने हेतु अनुशंसा की जाएगी। उनके द्वारा सभी जिला परिषद सदस्य को निर्देश दिया गया कि नियत समय-सीमा पर योजनाओं का शिलान्यास करें।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने बताया कि जिला परिषद सरायकेला-खरसवां से चार आर्किटेक्टों को पैनलीकृत किया गया है। यथाशीघ्र बस पड़ाव, मार्केट कंपलेक्स (रिनोवेशन) विवाह मंडप एवं अन्य आय स्रोत विद योजना पर कार्य किया जाएगा। जिला परिषद अध्यक्ष ने इचागढ़ प्रखंड में नवनिर्मित तीन अद्द्त दुकानों की बंदोबस्ती एवं चांडिल स्थित मार्केट कंपलेक्स (डैम रोड स्थित) का सुदृढ़ीकरण कराने संबंधित प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
सराईकेला खरसावां: सोच एक पहल,संस्था द्वारा राजकीय मध्य विद्यालय में पौधारोपण किया गया
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!