भारत-पाकिस्तान के बीच आजादी के बाद से ही रोटी-बेटी का रिश्ता रहा है. बाद में दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट आई तो सरहद प्यार होने वाले ऑफलाइन शादी-ब्याह रुक गए. हालांकि टेक्नालजी के इस युग में ऐसी शादियों में वीजा और पासपोर्ट जैसी अड़चनें अब तत्काल असर नहीं डाल पाती हैं, क्योंकि ऑनलाइन शादी (Online marriage) होने की वजह से दूल्हा और दुल्हन दोनों पक्षों को कानूनी औपचारिकताएं पूरा करने का अच्छा खासा वक्त मिल जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जोधपुर निवासी दूल्हे अरबाज और पकिस्तान के कराची की रहने वाली दुल्हन अमीना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निकाह कर लिया है.
दोनों का निकाह कबूल होने से एक बार फिर सरहद पार जुड़े रिश्ते की चर्चाएं लोगों की जुबान पर हैं. अरबाज खान पेशे से पेशे से डेस्क टॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर और एडिटर (डीटीपी ऑपरेटर) हैं. शादी से पहले भारत आने का वीजा नहीं मिलने के कारण बुधवार को अरबाज और अमीना ने ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निकाह कबूल कर लिया. ऑनलाइन हुई शादी का एलईडी पर प्रसारण किया गया. अब इस अनोखी शादी की तस्वीरें वायरल हो रही है.
निकाह पढ़े जाने से पहले अरबाज ने अपने अरमान पूरे करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उसने अपने परिवार के लोगों और रिश्तेदारों के साथ सेहरा बांधकर बाकायदा घोड़ी पर बैठकर बैंड बाजे के साथ बारात निकाली. नाचते- गाते परिजन जोधपुर स्थित ओसवाल समाज भवन पहुंचे, जहां पर इस ऑनलाइन निकाह की रस्में पूरी हुईं. इस दौरान जोधपुर शहर काजी भी मौजूद रहे. दूल्हे के पिता मोहम्मद अफजल ने बताया कि दोनों मुल्कों के बीच भले ही तनाव रहे, लेकिन रिश्तेदारी तो अक्सर होती ही रहती है. अफजल ने कहा कि अब निकाह हो गया है. जल्द ही हम वीजा के लिए आवेदन करेंगे. वीजा मिल जाएगा तो पाकिस्तान से दुल्हन घर आ जाएगी. उन्होंने कहा कि इस शादी से हमारा पूरा परिवार खुश है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!