जिले में संचालित कार्यों की समीक्षा के उपरांत प्रखंड स्तर पर माइक्रो प्लान तैयार कर कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश
जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में आज 4 अगस्त को मिशन इंद्रधनुष एवं फाइलेरिया उन्मूलन 2023 को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। गूगल मीट के माध्यम से आयोजित वर्चुअल बैठक मे मुख्य रुप से सिविल सर्जन डॉक्टर अजय कु. सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कु. सिन्हा एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील सिंह, डीपीएम निर्मल दास, WHO से डॉ. अभिषेक कुमार, डॉ. मनोज कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी एमओआईसी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।
शत-प्रतिशत योग्य लोगों को मलेरिया उन्मूलन की दवा खुराक..
बैठक के दौरान उपायुक्त ने मिशन इंद्रधनुष एवं फाईलेरिया उन्मूलन 2023 के तहत संचालित कार्यों का समीक्षा कर प्रखंड स्तर पर कोऑर्डिनेशन बैठक आयोजित कर माइक्रो प्लान तैयार करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि मिशन के तहत शत-प्रतिशत योग्य लोगों को मलेरिया उन्मूलन की दवा खुराक, तथा 5 साल से कम उम्र के बच्चों को छूते हुए सभी टीका लगाना सुनिश्चित करें।
कर्मियों को स्वयं भी फलेरिया उन्मूलन की दवा खाने तथा लोगों को भी प्रेरित करने के निर्देश
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को अपने-अपने स्तर से आवश्यक सहयोग प्रदान करने (जैसे- विभिन्न माध्यम से लोगों में जागरूकता लाना , कार्यक्रम के उद्देश्य सम्बन्धित जानकारी देना, रोग से बचाव हेतु टीका एवं दवा के सेवन की आवश्यकता इत्यादि के प्रति लोगों को प्रेरित करना) तथा विभागीय पदाधिकारी कार्यालय कर्मी एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी/कर्मियों को स्वयं भी फलेरिया उन्मूलन की दवा खाने तथा लोगों को भी प्रेरित करने के निर्देश दिए।
गर्भवती महिला एवं 5 साल से कम उम्र के बच्चों को यह दवा न दी जाए
उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न प्रखंड के ऐसे संभावित क्षेत्र जहां विशेष समुदाय के लोग दवा खाने से हिचक रहे हैं या डर रहें है, वैसे क्षेत्रों में प्रखंड स्तरीय टीम के उपस्थिति में विशेष कैंप लगाकर लोगों को प्रेरित करें, ताकि शत-प्रतिशत लोगों को फलेरिया उन्मूलन की दवा खिलाई जा सके। उपायुक्त ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में अति संवेदनशील होकर दवा दस्ता की टीम अपने उपस्थिति में लोगों को दवा खिलाए, खाली पेट ने दवा नहीं खिलाए तथा यह सुनिश्चित करें, कि गर्भवती महिला एवं 5 साल से कम उम्र के बच्चों को यह दवा न दी जाए।
रांची : झारखंड प्रदेश सर्वोदय मंडल का विधिवत चुनाव संपन्न, सर्वसम्मति से शंकर राणा बने अध्यक्ष
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!