दिनेश रंजन का कार्यकाल लगभग 5 वर्षों का रहा
धनंजय (झा.प्र.से) ने जिले के नए जिला परिवहन पदाधिकारी के रूप में निर्वतमान जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन (झा.प्र.से) से पदभार ग्रहण किया। दिनेश रंजन ने 08.08.2018 को जिला परिवहन पदाधिकारी के रूप में पदभार लिया था। कार्यकाल लगभग 5 वर्षों का रहा । नए परिवहन पदाधिकारी को शुभकामनायें देते उन्होंने हुए कहा कि प्रशासनिक पदाधिकारी के रूप में पूर्वी सिंहभूम जिला में कार्य करना काफी यादगार एवं सीखने वाला अनुभव रहा। सभी वरीय पदाधिकारियों एवम अन्य पदाधिकारी तथा कर्मियों का धन्यवाद एवम आभार प्रकट करते हुए कहा कि दायित्व निर्वहन में सभी का काफी सहयोग प्राप्त हुआ।
निवर्तमान जिला परिवहन पदाधिकारी के कार्यकाल में जिला परिवहन कार्यालय का राजस्व संग्रहण में शत प्रतिशत से ज्यादा की उपलब्धि रही। वित्तीय वर्ष 2019 में 160 करोड़ रु. के लक्ष्य के विरुद्ध 165 करोड़ रु., वर्ष 2020 में 184 करोड़ रु. के विरुद्ध 192 करोड़ रु. वर्ष 2021 में 194 करोड़ रु. लक्ष्य के विरुद्ध 204 करोड़ रु. तथा 2022 में 206 करोड़ रु. लक्ष्य के विरुद्ध 212 करोड़ रु राजस्व संग्रहण में उपलब्धि रही।
पूर्वी सिंहभूम:जोरदार बारिश से किसानों की चिंता दूर, कृषि विभाग भी आशान्वित
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!