Smartphones की दुनिया में हर दिन नए फीचर्स डिवेलप हो रहे हैं। खासतौर पर बजट फोन की बात करें तो बाजार में लगातार दमदार फीचर्स के साथ नए ऑप्शन लॉन्च किए जा रहे हैं। मंगलवार (1 अगस्त 2023) को भारत में Redmi और Motorola ने अपने दो नए फोन पेश किए। Redmi 12 4G और Moto G14 को देश में 10000 रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। आप बजट फोन लेना चाहते हैं लेकिन कन्फ्यूजन में हैं? हम आपको बताएंगे कि रेडमी और मोटो के स्मार्टफोन में कौन है बेहतर? करते हैं इन दोनों डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की तुलना…
Xiaomi Redmi 12 vs Motorola G14 डिजाइन
रेडमी 12 स्मार्टफोन का बैक पैनल ग्लास का बना है और यह फोन प्लास्टिक फ्रेम के साथ आता है। इस हैंडसेट के किनारे फ्लैट हैं। इस स्मार्टफोन में IP53 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग मिलती है। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर किनारे पर दिया गया है। कुल मिलाकर कहें तो इस फोन की डिजाइन पिछले साल (2022) में लॉन्च हुए रेडमी नोट 12 की याद दिलाएगा।
Moto G14 की बात करें तो इस फोन के रियर पैनल को शानदार एक्रेलिक ग्लास मटीरियल (PMMA) से बनाया गया है। कंपनी का कहना है कि जल्द ही फोन को वीगन लेदर फिनिश में भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस हैंडसेट में IP52 वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिलती है। डिवाइस में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।
Xiaomi Redmi 12 vs Motorola G14 डिस्प्ले
शाओमी रेडमी 12 स्मार्टफोन में 6.79 इंच की बड़ी IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन (1080 x 2460 पिक्सल) है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। वहीं मोटो जी14 में 6.5 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो (1080 x 2400 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है।
Xiaomi Redmi 12 vs Motorola G14 डिस्प्ले
शाओमी रेडमी 12 स्मार्टफोन में 6.79 इंच की बड़ी IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन (1080 x 2460 पिक्सल) है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। वहीं मोटो जी14 में 6.5 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो (1080 x 2400 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है।
Xiaomi Redmi 12 vs Motorola G14 सॉफ्टवेयर
शाओमी रेडमी 12 4G स्मार्टफोन को ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 के साथ लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन में 2 बड़े ऐंड्रॉयड व 3 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का दावा किया गया है। जबकि मोटोरोला जी14 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 पर चलता है। फोन में गारंटीड ऐंड्रॉयड 14 और 3 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा कंपनी ने किया है।
Xiaomi Redmi 12 vs Motorola G14 कैमरा
रेडमी 12 4जी स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल के तीन सेंसर मिलते हैं। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। मोटोरोला जी14 में दो रियर कैमरे दिए हैं। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है जो Quad Pixel टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है। इस हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है।
Xiaomi Redmi 12 vs Motorola G14 बैटरी
रेडमी 12 और मोटो जी14 में 5000mAh की बैटरी दी गई है। मोटो के फोन में 20W फास्ट चार्जिंग और रेडमी 12 4G में 18W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Xiaomi Redmi 12 vs Motorola G14 कीमत
रेडमी 12 4G के 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये है। जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 11,499 रुपये में लिया जा सकता है। मोटो जी14 के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 9,999 रुपये में लिया जा सकता है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!