महत्वपूर्ण स्थलों पर मेडिकल टीम व अन्य जरूरी सुविधाओं के इंतजाम
मुहर्रम त्योहार के अवसर पर जुलूस निकालने की परंपरा है, साथ ही ताजिया का प्रस्तुतिकरण जुलूस के साथ किया जाता है। जिला दण्डाधिकारी- सह- उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा जिलेवासियों से अपील की गई है कि सर्वोच्च बलिदान का पर्व मुहर्रम को आपसी भाईचारा एवं सौहार्द्र के साथ मनाएं। मुहर्रम जुलूस के सफल संचालन एवं संपादन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं साथ ही सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर मेडिकल टीम व अन्य जरूरी सुविधाओं के इंतजाम किये गए हैं।
मुहर्रम का जुलुस तय मार्ग से ही निकाला जाए
मुहर्रम का जुलुस तय मार्ग से ही निकाला जाए, रुट में बदलाव नहीं करें। सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को निदेशित किया गया है कि जुलूस के रूट में पड़ने वाले विधुत तार का आकलन कर लें तथा आश्वस्त हो लें कि विद्युत तार ताजिया के सम्पर्क में नहीं आने पाए। उन्होंने अपील की, कि किसी भी आकस्मिक स्थिति में अपने नजदीकी थाना या जिले के वरीय पदाधिकारियों को सूचित करें। साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष में 0657-2440111 पर सूचना जरूर दें।
मणिपुर में महिलाओं के सुरक्षा को लेकर PPID ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!