सोशल मीडिया के माध्यम से हम तक पहुंचने वाले फोटो, वीडियो, टेक्स्ट को पहले अच्छे से पढ़ें, समझें, उस पर सोच विचार करें, तब जाकर भरोसा करें
महिलाओं ने रैली निकालकर पोस्टर व नारों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करने का किया प्रयास
मुसाबनी / जमशेदपुर : मुसाबनी प्रखंड के गोहला पंचायत स्थित पुनडूंगरी गांव, दक्षिण बादिया पंचायत परिसर व चूपुडेरा, सुंदरनगर गांव में दो दिवसीय अभियान चलाकर महिलाओं को फेक न्यूज के खतरों के प्रति जागरूक किया गया। गांवों में आयोजित अलग-अलग फैक्टशाला कार्यशालाओं में बताया गया कि जिस तरह गांवों के विकास के लिए बेहतर शिक्षा, सभी के बेहतर स्वास्थ्य हेतु स्वच्छता व उचित पोषण आवश्यक है, उसी तरह समाज में सामाजिक समरसता, शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु सही सूचनाओं का प्रसार आवश्यक है।
न्यू मीडिया के माध्यम से अफवाह व भ्रामक सूचनाएं भी अब तेजी से फैलती हैं-तरुण कुमार
फैक्टशाला का आयोजन डाटालीड्स व निश्चय फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस दौरान निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक तरुण कुमार ने बतौर फैक्टशाला प्रशिक्षक महिलाओं को जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि इंटनरेट व डिजिटल सुविधाओं के गांव-गांव पहुंचने से काफी सहूलियतें हुई हैं, लेकिन न्यू मीडिया के माध्यम से अफवाह व भ्रामक सूचनाएं भी अब तेजी से फैलती हैं, जिसका नुकसान व्यक्तिगत व पारिवारिक स्तर पर तो होता ही है, कभी कभी इसका बड़े पैमाने पर नकारात्मक असर सामाजिक स्तर पर भी देखने को मिलता है, वहीं कभी-कभी अफवाहों की वजह से हिंसात्मक घटनाएं, सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान इत्यादि जैसी अप्रिय घटनाओं से समाज का नुकसान होता है। इन स्थितियों से बचने हेतु सभी को सोशल मीडिया के माध्यम से हम तक पहुंचने वाली सूचनाओं पर सीधे भरोसा करने के बजाय उसके बारे में विचार कर उसकी सच्चाई का पता लगाने की आदत डालनी चाहिए।
टेक्स्ट, फोटो, वीडियो आदि की अच्छे से पड़ताल कर ही लोगों को शेयर करने चाहिए
तरुण कुमार ने बताया कि विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों से बड़े पैमाने पर टेक्स्ट, फोटो, वीडियो हमारे पास पहुंचते हैं, उनको अच्छे से पढ़ना चाहिए, उस पर सोच विचार करना चाहिए, जानकारी पर संदेह होने पर सूचना के स्रोत व्यक्ति से इसकी सलाह जरूर करनी चाहिए। वायरल सूचनाओं से जुड़े की वर्ड का इस्तेमाल कर गूगल सर्च करने की आदत भी हमें न्यू मीडिया डिजिटल माध्यमों पर उपलब्ध सही सूचना की पहचान करने में हमें सहायता करती है।
रैली, पोस्टर व नारों के माध्यम से गांव के अन्य लोगों को जागरूक करने का प्रयास
फैक्टशाला कार्यशाला के दौरान कई संबंधित पहलुओं पर विस्तार से बात की गई। कार्यशाला के बाद प्रतिभागियों ने रैली निकालकर पोस्टर व नारों के माध्यम से गांव के अन्य लोगों को जागरूक करने का प्रयास भी किया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को सुरक्षित माहवारी हेतु प्रोजेक्ट बाला रियूजेबल पैड का उपहार भी दिया गया। महिलाओं व छात्राओं ने फैक्टशाला के दौरान प्राप्त जानकारियों को दैनिक जीवन के लिए बेहद उपयोगी बताया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में दक्षिणी बादिया की मुखिया दुलारी मुर्मू, बैद्यनाथ हांसदा, सारो मार्डी व अन्य ग्राम वासियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। दो दिन तक चले फैक्टशाला अभियान में 100 से ज्यादा महिलाओं व ग्रामीणों ने भाग लिया।
जमशेदपुर: सरकारी कॉलेजों में 50 प्रतिशत निजी में 15 प्रतिशत ही बीएड की पहले राउंड की काउंसिलिंग
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!