सुवर्णरेखा व खरकई नदी में गिरने से पहले 32 बड़े नालों के गंदे पानी का ट्रीटमेंट किया जाएगा। इनमें से 12 नालों के पानी का ट्रीटमेंट के लिए जुस्को को करना है। बाकी 20 नालों के गंदे पानी के ट्रीटमेंट के लिए जेएनएसी और मानगो नगर निगम 8 जगहों पर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) लगाएगा। इसे लेकर नगर विकास विभाग ने पुणे की एमएसजी कंपनी को कंसल्टेंट नियुक्त किया है। कंसल्टेंट नालाें के पानी के ट्रीटमेंट करने की याेजना पर हाेने वाले खर्च काे लेकर डीपीआर तैयार कर रहा है।
32 नालों से रोजाना करीब तीन करोड़ लीटर गंदा पानी नदी में गिर रहा
मालूम हो कि शहर के 32 नालों से रोजाना करीब तीन करोड़ लीटर गंदा पानी नदी में गिर रहा है। इससे दोनों नदियां प्रदूषित हो रहीं हैं। हाईकोर्ट ने 2005 में सुवर्णरेखा और खरकई नदी में गंदे पानी गिराने पर रोक लगाने का आदेश सरकार को दिया था। इसके बाद एनजीटी की काेलकाता बेंच ने नदियाें काे प्रदूषण से बचाने की याेजना प्रदूषण नियंत्रण बाेर्ड, जुस्काे व जेएनएसी को बनाने का निर्देश दिया था। एक बार फिर नदियों को साफ रखने की योजना पर काम शुरू किया जा रहा है। पहली बार किसी कंसल्टेंट को नियुक्त किया गया है।
ये हैं शहर के विभिन्न क्षेत्राें से सीधे नदियाें में गिरने वाले नाले
बिष्टुपुर बेलीबाेधन वाला गैराज के पीछे, जुगसलाई शिव घाट, बागबेड़ा बड़ाैदा घाट, कदमा शास्त्रीनगर ब्लाॅक नंबर तीन, कदमा सती घाट के पास, कदमा रामजनमनगर, साेनारी फागू बाबा मंदिर के पास, साेनारी स्वर्ण विहार के पास, टाटा जूलॉजिकल पार्क के पीछे, मानगाे कुंवर बस्ती, बाबूडीह, भुइयांडीह, माेहरदा व अन्य।
17 व जुस्को को 12 नालों का ट्रीटमेंट करना है
जेएनएसी कमांड क्षेत्र में कदमा, साेनारी, भुइयांडीह, मरीन ड्राइव, बिष्टुपुर, बारीडीह समेत आसपास के क्षेत्राें में 29 बड़े नाला सीधे सुवर्णरेखा व खरकई नदी में गिराया जा रहा है। ये नाले बस्तियाें व माेहल्लाें से हाेकर नदियों में गिर रहे हैं। इनमें जेएनएसी काे 17 व जुस्काे काे 12 नालाें के गंदे पानी का ट्रीटमेंट करना है।
जेएनएसी 5 और मानगाे निगम 3 ट्रीटमेंट प्लांट बनाएंगे
नदी में नालाें का गंदा पानी नहीं गिरे, इसके लिए जेएनएसी की ओर से पांच स्थानाें पर एसटीपी बनाया जाएगा। माेहरदा में करीब 30 एकड़ भूमि पर 30 मिलियन लीटर/डे (एमएलडी) का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा। इसके अलावा दोमुहानी में दो, भुइयांडीह और कदमा में एक-एक एसटीपी बनेगा, जहां बड़े नाले हैं। इधर, मानगाे नगर निगम क्षेत्र में सुवर्णरेखा नदी में गंदा पानी नालाें में सीधे नहीं गिरे इसके लिए तीन जगह कुंवर बस्ती, केदार बगान व बैकुंठनगर में एसटीपी बनाया जाएगा।
17 नालाें के पानी की सफाई के लिए कंसल्टेंट एमएसजी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का डीपीआर बना रही है। जुस्काे अपने क्षेत्र में पड़ने वाले 12 नालाें के लिए ट्रीटमेंट के लिए प्लांट लगाएगा। – संजय कुमार, एसओ, जेएनएसी
मानगाे में तीन जगहाें पर एसटीपी बनाया जाएगा। सुवर्णरेखा नदी में गिर रहे गंदे नालाें के पानी की सफाई करने के बाद ही नदी में गिराया जाएगा। – सुरेश यादव, ईओ, मानगाे नगर निगम
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!