सावन के माह में भारत में सांपों की चर्चा जबरदस्त होती है. देश के कई कोने में कोबरा निकलने की खबर आती है, तो कभी सांपों के अजीबोगरीब नस्ल की चर्चा होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक जगह ऐसी भी है जहां सांपों की खेती की जाती है. जी हां, आपने सही सुना है जैसे जानवरों को पाला जाता है और उनकी देखभाल की जाती है, वैसे ही इस जगह पर सांप को पाला जाता है और उनकी वकालत देखरेख की जाती है. शायद इसीलिए कहा जाता है कि यहां सांपों की खेती की जाती है.
इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन के एक प्रांत में मौजूद है इस गांव का नाम जिसिकियाओ है. यहां किंग कोबरा, वाइपर और रैटल स्नेक जैसे एक से बढ़कर एक जहरीले सांप पैदा किए जाते हैं. बताया जाता है कि यहां पर हर साल तीस लाख से ज्यादा सांप पैदा किए जाते हैं. यह देश कोई और नहीं बल्कि चीन है. रहस्यों से भरा चीन इस मामले में भी दुनिया से कुछ अलग ही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यहां कॉकरोच लेकर मच्छरों तक को बड़े पैमाने पर पैदा किया जाता है.
बताया जाता है कि इसके अलग-अलग उद्देश्य और कारण हैं. असल में चीन में हजारों सालों से परंपरागत चिकित्सा को बढ़ावा दिया जा रहा है और सांप से भी कई तरह के इलाज किए जाते हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि चीन के इस गांव में तमाम नस्ल के सांप पाए जाते हैं. इनको लकड़ी और शीशे के छोटे-छोटे बक्सों में पाला जाता है. इस गांव में लगभग 170 परिवार हैं जो हर साल तीस लाख से ज्यादा सांपों की पैदावार करते हैं.
एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सांपों से बनने वाली जड़ी-बूटी से कई तरह की बीमारी के इलाज का दावा किया जाता है. सांप से भी कई तरह के इलाज किए जाते हैं. सांपों से स्किन डिसीज के इलाज होता है, साथ ही कैंसर में भी इसका इस्तेमाल किया जाने लगा. सांप का जहर दिल के मरीज को दिया जाता है. सांप से तैयार दवा से शराब का असर नहीं होता है और पीने वाला हरदम स्वस्थ रहता है. 1918 में फैले स्पेनिश फ्लू के दौरान चीन में सांप के तेल से इसके इलाज का दावा किया गया.
वहीं एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि वियतनाम के एक गांव में सांपों का बगीचा भी है. यहां पेड़ों की डालियों पर सांप लिपटे होते हैं. इस बगीचे का नाम डोंग टैम स्नेक फॉर्म है, जिस तरह से खेतों में फल और सब्जियां उगाई जाती हैं वैसे ही यहां पर सांप पाले जाते हैं. इनसे भी वही काम किया जाता है जो चीन के सांपों के साथ किया जाता है और जड़ी-बूटी बनाई जाती है. हालांकि दुनिया के कई देशों में ऐसी जगहें हैं जहां सांप पाले जाते हैं, लेकिन चीन का यह गांव सबसे आगे है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!