पाकिस्तान के कराची से नोएडा पहुंची सीमा गुलाम हैदर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. सोशल मीडिया से लेकर गली-नुक्कड़ तक सीमा और सचिन की कथित लव स्टोरी की चर्चाएं जोरों पर है. वहीं, यूपी ATS की दो दिनों तक चली पूछताछ के बाद सीमा की पहचान को लेकर अब तमाम सवाल उठने लगे हैं. उसके पाकिस्तानी जासूस होने तक की चर्चाएं हो रही हैं. हालांकि एटीएस को अभी तक इस संबंध में कोई सुराग हाथ नहीं लगे हैं. इधर, यूपी पुलिस सीमा की पाकिस्तान वापसी के संकेत दे चुकी है.
इस सबके बीच अब सीमा को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है. नेपाल के पोखरा पहुंची आजतक की टीम के हाथ वो सबूत लगे हैं, जिसमें ये बात सामने आई है कि सीमा नाम बदलकर भारत में दाखिल हुई थी. इसके लिए उसने नेपाल के पोखरा से ग्रेटर नोएडा जाने के लिए बस पकड़ी थी. बस में सफर करने के दौरान सीमा ने अपना नाम प्रीति बताया था. इतना ही नहीं, उसने अपने पास भारतीय आधार कार्ड होने तक का दावा किया था.
सीमा ने प्रीति बनकर बस में चार सीटें बुक कराई थीं. इसमें वह अपने चार बच्चों के साथ भारत आई थी. बस सर्विस के मैनेजर प्रसन्ना गौतम ने बताया कि सीमा ने बस पकड़ते हुए खुद को भारतीय बताकर अपना नाम प्रीति बताया था. आईडी के बारे में पूछे जाने पर उसने पूरे आत्मविश्वास से कहा था कि उसके पास भारतीय आधार कार्ड है.
बस सर्विस मैनेजर ने बताया कि उसके (सीमा के) पास किराए का पेमेंट करने के लिए कम नेपाली मुद्रा थी, जिसके बाद उसने बचे हुए पैसे यूपीआई के जरिए करने के लिए भारत में अपने एक दोस्त (संभवत: सचिन) को फोन किया. उसके भारतीय दोस्त ने बचे हुए 6000 रुपये (नेपाली) यानी भारतीय करेंसी में 3750 रुपये का पेमेंट यूपीआई के जरिए किया था. सीमा ने नोएडा तक सफर करने के लिए 12 हजार नेपाली करेंसी की पेमेंट की थी.
होटल के कर्मचारी के बच्चों और परिजनों के साथ सीमा हैदर और सचिन मीणा की खूब बॉन्डिंग हो गई थी. रूम में दोनों रील भी बनाते थे. होटल कर्मी का कहना है कि सीमा हैदर और सचिन (Seema and Sachin) ने संभवतः शादी करने वाला वीडियो होटल के रूम में ही बनाया. काठमांडू में रहने के दौरान सीमा ने कभी किसी को ये नहीं बताया कि वो पाकिस्तान से आई है. बता दें कि यूपी एटीएस (UP ATS) ने 17-18 जुलाई को सीमा हैदर से करीब 18 घंटे तक पूछताछ की. इसके बाद एटीएस ने कहा कि सीमा की कहानी (PubG Love Story) सही भी हो सकती है. हालांकि अभी तक सीमा को क्लीन चिट नहीं दी गई है और मामले की जांच जारी है.
ग्रेटर नोएडा पहुंचने के बाद सीमा सचिन के यहां रहने लगी. इसके बाद जब दोनों ने लीगल तौर पर शादी के लिए वकील से बात की और सीमा के दस्तावेज दिखाए तो वकील ने खबर पुलिस को दे दी. इसके बाद पुलिस ने सीमा और सचिन को 4 जुलाई को अरेस्ट कर लिया था. इसके बाद कोर्ट ने 7 जुलाई को कुछ हिदायतों और शर्तों पर रिहा कर दिया.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!