मनपिटा में बन रहे मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर के जमीन अधिग्रहण के खिलाफ और खैरबनी में कचड़ा प्लांट निर्माण के ख़िलाफ़ आन्दोलन की तैयारी
जमशेदपुर, आज 18 जुलाई को साकची, जमशेदपुर में झारखंड जनतांत्रिक महासभा का पूर्वी सिंहभूम जिला कमिटी की बैठक हुई।
पूर्वी सिंहभूम जिला के जिलाध्यक्ष सुनील हेम्ब्रम की अध्यक्षता में बैठक शुरू हुई, जिसमें केंद्र की भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन और जमशेदपुर के मनपिटा में बन रहे मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर के जमीन अधिग्रहण के खिलाफ और खैरबनी में कचड़ा प्लांट निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलन की तैयारी पर बातचीत की गयी।
आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा जैसी झारखंडी जनविरोधी साम्प्रदायिक ताकत को रोकना है
बैठक में शामिल महासभा के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि जिस तरह से देश भर में मौजूदा केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लगातार आदिवासी, दलित पिछड़े, महिला, अल्पसंख्यक, किसान मजदूर विरोधी कानून लाए जा रहे हैं, जिसके खिलाफ जनता सड़कों पर लगातार इस जन विरोधी नीतियों का विरोध कर विपक्ष की भूमिका निभा रही है और इस मौजूदा दौर में झारखंड के अंदर सड़कों पर एक मजबूत विपक्ष के तौर पर बड़े संघर्ष की भूमिका में झारखंड जनतांत्रिक महासभा के कार्यकर्ताओं से अपनी तैयारी में जुटने की बात कही। आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा जैसी झारखंडी जनविरोधी साम्प्रदायिक ताकत को रोकने के लिए झारखंड जनतांत्रिक महासभा हर मोर्चे पर डट कर खड़ी रहेगी।
मौजूदा नियोजन नीति में 60-40 झारखंडी जनता की समझ से परे
बैठक में केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य दीपक रंजीत ने स्थानीयता के मुद्दे को उठाते हुए सरकार से मांग की, कि झारखंड में नियोजन नीति 1932 को खतियान आधारित बनाया जाए, मौजूदा नीति में 60-40 झारखंडी जनता की समझ से परे है।
महासभा सदस्य अजित तिर्की ने कहा कि राज्य सरकार जल्द से जल्द चतुर्थ वर्ग तृतीय वर्ग नोकरी में सीधी 1932 के स्थानीयता के आधार पर सीधी नियुक्ति करे।
पूरे कोल्हान में झारखंड जनतांत्रिक महासभा जनसम्पर्क चलाकर एक मजबूत जन आंदोलन खड़ा करेगी
महासभा के कृष्णा लोहार ने बैठक में अपनी बात रखते हुए कहा कि स्थानीय मुद्दे को लेकर जमशेदपुर के मनपिटा में बन रहे मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर के लिए जमीन अधिग्रहण के खिलाफ और खैरबनी में कचड़ा प्लांट निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण के खिलाफ झारखंड जनतांत्रिक महासभा इस दोनों प्रोजेक्ट के खिलाफ मजबूती से लड़ रही है और आने वाले समय मे इस लड़ाई को और तेज करेगी। महासभा सदस्य सोमनाथ पड़ैया न कहा कि झारखंड के अंदर हो रहे लूट दमन के खिलाफ पूरे कोल्हान में झारखंड जनतांत्रिक महासभा जनसम्पर्क चलाकर एक मजबूत जन आंदोलन खड़ा करेगी।
इस बैठक में विष्णु गोप, सुभाष चन्द्र महतो, शर्मा अहीर व अन्य सदस्य शामिल हुए।
पूर्वी सिंहभूम:एक जिले में 200 मजदूरों को निगल गई यह बीमारी, 800 की जिंदगी पर अब भी खतरा
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!